देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 27 जनवरी 2022 : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सुपर कॉप्स ने बनाया ज्वाइंट प्लान, शराब और ड्रग्स तस्करी को मिलकर रोकेंगे दोनों स्टेट
दोनों स्टेट के टॉप पुलिस ऑफिसर्स की ज्वाइंट मीटिंग के बाद बैरियर और चेक पोस्ट बनाकर पुलिस ने छानबीन और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अवैध शराब, नारकोटिक्स और अवैध रूप से बॉर्डर पार से पैसे का ट्रांजैक्शन रोकने के लिए पुलिस एलर्ट है।
1- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सुपर कॉप्स ने बनाया ज्वाइंट प्लान, शराब और ड्रग्स तस्करी को मिलकर रोकेंगे दोनों स्टेट
चुनावों में शराब, ड्रग्स और पैसे के इस्तेमाल को रोकने के लिए यूपी और उत्तराखंड के टॉप पुलिस ऑफिसर्स ने एक साझा रणनीति तैयार की है। इसके तहत बॉर्डर को सील कर दोनों स्टेट की पुलिस कड़ी निगरानी करेगी। दोनों स्टेट की इंटेलिजेंस यूनिट्स को भी बॉर्डर पर सक्रिय किया गया है। दोनों प्रदेश के पुलिस अफसरों ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। इसके लिए बैरियर और चेकपोस्ट पॉइंट्स चिन्हित कर लिए गए हैं। चुनाव आयोग ने भी उत्तराखंड बॉर्डर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। ताकि बॉर्डर के इस पार या उस पार से कोई अराजक तत्व दोनों स्टेट के चुनाव में खलल न डाल सके।
DIG बोले- बॉर्डर पर कड़ी चौकसी : मुरादाबाद रेंज के DIG शलभ माथुर ने कहा कि उत्तराखंड बॉर्डर पर कड़ी निगरानी की जा रही है। दोनों स्टेट के टॉप पुलिस ऑफिसर्स की ज्वाइंट मीटिंग के बाद बैरियर और चेक पोस्ट बनाकर पुलिस ने छानबीन और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अवैध शराब, नारकोटिक्स और अवैध रूप से बॉर्डर पार से पैसे का ट्रांजैक्शन रोकने के लिए पुलिस एलर्ट है। बॉर्डर एरिया में क्रिमिनल्स के मूवमेंट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनावों को भयमुक्त माहौल में कराने के लिए पुलिस ने मुकम्मल तैयारियां की हैं।
2- रायबरेली में जहरीली शराब को लेकर योगी सरकार हुई सख्त, जहरीली शराब के डीलरों पर लगेगा एनएसए
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जहरीली शराब मामले में अब तक नौ मौतें हो चुकी हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को नकली शराब की आपूर्ति में पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. हालांकि सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ अधिकारियों कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया है उन पर आईपीसी और आबकारी कानूनों की कड़ी धाराओं के अलावा NSA और गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. उन्हें तत्काल आरोप पत्र देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं आबकारी विभाग के अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रायबरेली और आसपास के जिलों में सिर्फ टेट्रा पैक देशी शराब की बिक्री की जाएगी l ......पढ़ें पूरी खबर
3- BSP ने 6 और अपना दल ने भी तीन कैंडिडेट्स का किया ऐलान : अखिलेश यादव ने तीन प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी ने 6 सीटों पर प्रत्याशी चेहरे का ऐलान किया है l पार्टी ने बिजनौर जिले के धामपुर से मूलचंद्र चौहान, मुरादाबाद की कुन्दरकी से मोहम्मद रिजवान, बरेली जिले की नवाबगंज सीट से युसुफ खान, फरीदपुर से शालिनी सिंह, बरेली सीट से बृह्मानन्द सिंह और शाहजहांपुर जिले की ददरौल सीट से चन्द्रकेतु मौर्या को उम्मीदवार बनाया है.
इसी के ही साथ अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के किले को बाराबंकी में मजबूत करने के लिए तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बाराबंकी में कुर्सी विधानसभा सीट से फरीद महमूद किदवई, रामनगर विधानसभा सीट से मो. फरीद महफूज किदवई और दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसी के ही साथ बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने भी 3 सीटों पर प्रत्याक्षियों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने कानपुर नगर के घाटमपुर से सरोज कुरील, फर्रुखाबाद की कायमगंज सीट से डॉ सुरभि और बहराइच जिले की नानपारा सीट से डॉ राम निवास वर्मा को उम्मीदवार बनाया है....पढ़ें पूरी खबर
4- लखनऊ : हत्या का आरोपी कैदी केजीएमयू से फरार, जेल में अपना गला रेतने के बाद चल रहा था उपचार
लखनऊ जिला जेल में 18 जनवरी को अपना गला रेतने के बाद केजीएमयू के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया बंदी बुधवार सुबह निगरानी ड्यूटी में लगे दो सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया। उसे तीन साल पहले हत्या के मुकदमे में विभूतिखंड पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। चौक कोतवाली में आरोपी बंदी के साथ ही निगरानी ड्यूटी में लगे दोनों सिपाहियों के खिलाफ लापरवाही बरतने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाईं गईं हैं।
चौक इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि विभूतिखंड पुलिस ने 18 जनवरी 2018 को हत्या के मामले में राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले सत्यवीर को गिरफ्तार करके जिला जेल भेजा था। उसके खिलाफ गोंडा के थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि जिला जेल में 18 जनवरी की देर रात सत्यवीर ने ब्लेड से अपना गला रेत लिया था। जेल प्रशासन ने सत्यवीर को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से 19 जनवरी को उसे केजीएमयू रेफर किया गया। वहां सर्जरी विभाग में सत्यवीर का इलाज चल रहा था।.....पढ़ें पूरी खबर
5- सोनभद्र जिले के कोन थाने में भाजपा विधायक समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा, आचार संहिता का उल्लंघन करना भारी पड़ा
सोनभद्र आचार संहिता का उल्लंघन करना भाजपा विधायक को भारी पड़ गया। सोनभद्र जिले के कोन थाने में बुधवार को झारखंड के भाजपा विधायक भानूप्रताप शाही, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होते ही राजनैतिक कार्यकर्ताओं मे खलबली मच गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर बाद भाजपा के प्रवासी प्रभारी के रूप मे नियुक्त भवनाथपुर (झारखंड) के भाजपा विधायक भानूप्रताप शाही कोन क्षेत्र के रामगढ़ मिश्री, बागेसोती समेत अन्य स्थलों पर मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल के साथ चुनाव प्रचार करने गए थे।......पढ़ें पूरी खबर
6- ग्वालियर में छत ढही, मां-बेटी की मौत : गहरी नींद में सो रहे परिवार पर देर रात तेज धमाके के साथ गिरा पत्थरों का मलबा
ग्वालियर के कृष्णा नगर में देर रात मकान की छत ढहने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं भाई-बहन घायल हो गए। हादसे के वक्त परिवार के 6 सदस्य कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे। इसी बीच अचानक एक आवाज आई और घर की छत ढह गई। छत में लगीं पटि्टयों में दबकर बीए की छात्रा और उसकी मां की मौत हो गई। जबकि छोटी बहन और भाई घायल हैं। घटना पुरानी छावनी के कृष्णा नगर पहाड़ी इलाके की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हादसा राकेश शाक्य ट्रक चालक के घर हुआ। जो कि गणतंत्र दिवस पर गाड़ी लेकर शहर से बाहर गया था। घर पर उसकी पत्नी ऊषा शाक्य (38), बेटी राधा (21), छोटी बेटी रिद्धिमा (13), बड़ा बेटा आनंद (22), छोटा बेटा सचिन (18) और मामा संजय थे। बुधवार रात को करीब 11 बजे तक खाना खाकर पूरा परिवार घर के आगे वाले कमरे में सो गया। तड़के 3 से 4 बजे के बीच अचानक तेज आवाज हुई और पूरी छत ढह गई। पटि्टयों की छत गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए। लोगों ने रेस्क्यू के लिए पुलिस और दमकल दस्ते को भी सूचना दी।....पढ़ें पूरी खबर
7- वाराणसी में शराब दुकानों के लाइसेंस होंगे ब्लैक लिस्ट : दुकानें और बार की संख्या 58 से अधिक, नगर निगम का लाइसेंस शुल्क न जमा करने पर कसा जा रहा शिकंजा, नोटिस जारी
वाराणसी शहर में चल रहीं शराब की दुकानें और बार को लेकर नगर निगम प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। नगर निगम का लाइसेंस शुल्क न जमा करने के कारण उनपर शिकंजा कसा जा रहा है। निगम उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने इस संबंध में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी को आदेशित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे संचालकों को चिन्हित किया जाए जो कई बार नोटिस के बाद भी नगर निगम को लाइसेंस शुल्क नहीं जमा कर रहे हैं। उन्हें अंतिम बार सूचित करते हुए कार्रवाई की जा रही है।....पढ़ें पूरी खबर
8- कानपुर में 8 साल की बच्ची से रेप : घर के बाहर खेल रही थी बच्ची, बहाने से घर ले जाकर किया दुष्कर्म; लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
कानपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की मासूम के साथ एक 40 साल के शख्स ने रेप किया। बुधवार रात आरोपी टॉफी का लालच देकर मासूम को अपने घर ले गया। जहां उसने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची को ढूंढते-ढूंढते आरोपी के घर पहुंचे पिता ने देखा तो बच्ची आपत्तिजनक हालत में पड़ी थी। पिता ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे उसकी 8 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी रामलीला ग्राउंड के पास रहने वाला शिवाकांत विश्वकर्मा बच्ची के पास आया। शिवाकांत ने बच्ची को टॉफी दिलाने का लालच दिया। बच्ची उसके साथ चली गई। शिवाकांत बच्ची को टॉफी की दुकान पर न ले जाकर अपने घर ले गया।.... पढ़ें पूरी खबर
9 - उत्तर प्रदेश में अभी 5 दिनों तक रहेगी शीतलहर : फरवरी के पहले हफ्ते से मिलेगी राहत, 31 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
बारिश के बाद वेस्ट यूपी में कोहरे की चादर ने आसमान को ढक लिया है। बुधवार रात से ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया। गुरुवार सुबह सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। 10 से 15 कदम तक भी विजिबिलिटी शून्य रही। सर्द हवाओं की वजह से लोग ठिठुरते रहे। दोपहर बाद धूप निकलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 से 31 जनवरी तक वेस्ट यूपी में शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी। गुरुवार को अधिकतम 17 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस है।....पढ़ें पूरी खबर
10 - सहारनपुर में पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या : दो गिरफ्तार, पत्रकार की मौत का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने आरोपियों पर NSA लगाने के निर्देश दिए
सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली के दतौली रांघड पर तीन युवकों ने पत्रकार सुधीर सैनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक और तीनों आरोपी चिलकाना के ही रहने वाले थे। पत्रकार सुबह 11 बजे अपने घर से सहारनपुर बाइक पर आ रहा था।
ऑल्टो कार में सवार तीनों युवकों की ओवरटेक को लेकर पत्रकार से झड़प हो गई। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव पानी से भरे गड्ढे़ में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों, फरमान और जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी मन्नान फरार है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार की हत्या का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को NSA लगाने के निर्देश दिए है।.... पढ़ें पूरी खबर