यूपी चुनाव के नतीजों में अब बस एक दिन बाक़ी : चुनाव नतीजों से पहले यूपी में कई जगह EVM पर बवाल, अखिलेश यादव ने कहा- सड़क पर उतरें कार्यकर्ता

बनारस, बरेली और सोनभद्र में हुई लापरवाही के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से स्‍ट्रांग रूम की निगरानी का आह्वान किया l जिसके बाद गोरखपुर में सपा के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्‍व में देर रात सैकड़ों की संख्‍या समर्थक यहां पहुंच गए l...

यूपी चुनाव के नतीजों में अब बस एक दिन बाक़ी : चुनाव नतीजों से पहले यूपी में कई जगह EVM पर बवाल, अखिलेश यादव ने कहा- सड़क पर उतरें कार्यकर्ता
चुनाव नतीजों से पहले यूपी में कई जगह EVM पर बवाल

UP Elections : यूपी चुनाव के नतीजों में अब बस एक दिन बाक़ी रह गया है लेकिन इससे पहले ही EVM को लेकर राज्य में कई जगह बवाल जारी है. वाराणसी, बरेली और सोनभद्र में ईवीएम को लेकर हुए बवाल के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर आ गए हैं l शीर्ष नेतृत्‍व और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गोरखपुर में देर रात सैकड़ों की संख्‍या में सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हो गए l

उनका आरोप है कि बीजेपी किसी भी तरह की गड़बड़ी कर सकती है l ऐसे में वे लोग टुकड़ियों में बंटकर, गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बाहर निगरानी करेंगे l वो तब तक यहां जमे रहेंगे जब तक सभी 9 सीटों पर मतगणना पूरी नहीं हो जाती l गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्‍याय विश्‍वविद्यालय के भीतर स्‍ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है l ईवीएम को यहीं पर सुरक्षित रखा गया है l हालांकि ईवीएम की चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम है l इसके अलावा सभी पार्टियों के एजेंट भी स्‍ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी कर रहे हैं l बनारस, बरेली और सोनभद्र में हुई लापरवाही के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से स्‍ट्रांग रूम की निगरानी का आह्वान किया l जिसके बाद गोरखपुर में सपा के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्‍व में देर रात सैकड़ों की संख्‍या समर्थक यहां पहुंच गए l ये कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी की चारों ओर से निगरानी कर रहे हैं.