SSC की MTS परीक्षा में 23 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार : दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा, फोटो का मिलान करते समय खुला राज, पुरामुफ्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज, पूछताछ जारी

कर्मचारी चयन आयोग(SSC) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा में शुक्रवार को दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे 23 मुन्ना भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब सभी अभ्यर्थियों की फोटो मिलाई जा रही थी। फोटो ना मिलने पर सेंटर प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी।

SSC की MTS परीक्षा में 23 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार : दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा, फोटो का मिलान करते समय खुला राज, पुरामुफ्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज, पूछताछ जारी
कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा में 23 अभ्यर्थी दूसरी की जगह परीक्षा देते पकड़े गए

कर्मचारी चयन आयोग(SSC) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा में शुक्रवार को दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे 23 मुन्ना भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब सभी अभ्यर्थियों की फोटो मिलाई जा रही थी। फोटो ना मिलने पर सेंटर प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। यह देखने का प्रयास हो रहा है कि क्या यह साल्वर गैंग के सदस्य तो नहीं हैं।

अभय मेमोरियल इंटर कॉलेज में पकड़े गए आरोपी : इंस्पेक्टर पुरामुफ्ती आशुतोष तिवारी ने बताया कि एमटीएस की प्रारंभिक परीक्षा पहले ही हो चुकी है। शुक्रवार को मुख्य परीक्षा हो रही थी। अभय मेमोरियल इंटर कॉलेज, पुरामुफ्ती को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां कई शहरों से आए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा दे रहे थे। जब फोटो का मिलान शुरू हुआ तो 23 ऐसे अभ्यर्थी मिले जिनकी फोटो उनके चेहरे से मैच नहीं कर रही थी। सेंटर प्रभारी ने पुलिस को सूचना दे दी। इंस्पेक्टर पुरामुफ्ती आशुतोष तिवारी ने बताया कि उन्होंने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो अभ्यर्थी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

प्रारंभिक परीक्षा में किसी और ने दी थी परीक्षा : पूछताछ में अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में किसी और ने उनके स्थान पर परीक्षा दी थी। उस समय उनकी तस्वीर ली गई थी, लेकिन तस्वीर बदल नहीं सकी। जिनसे उनकी तस्वीरों का मिलान नहीं हो सका। फिलहाल परीक्षा केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी शिव प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा लिखकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

ये हुए गिरफ्तार : श्याम बाबू यादव, सोरांव प्रयागराज, रमेश कुमार समस्तपुर, सोरांव प्रयागराज, प्रवीण कुमार गद्दोपुर, फफामऊ, प्रयागराज, सचिन कुमार चिल्ला शिवकुटी प्रयागराज, देवेंद्र सिंह बरियारी सरायइनायत प्रयागराज , रविंद्र प्रताप सिंह केशवपुर झूंसी प्रयागराज, नीरज कुमार जादवपुर सोरांव प्रयागराज, विवेक यादव रामपुर नवाबगंज प्रयागराज, धीरेंद्र कुमार रामगढ़ कोठारी बहरिया प्रयागराज, कृष्णा सिंह झूंसी प्रयागराज, रामविलास निवासी बादलपुर मऊआइमा, दिग्विजय पटेल निवासी सिकंदरा बहरिया प्रयागराज, सील माथुर निवासी डीहा सोरांव प्रयागराज, अखिलेंद्र सिंह निवासी बनी सराय इनायत प्रयागराज, अमर सिंह निवासी बुदौना, नवाबगंज प्रयागराज, श्रवण कुमार रैपुरा चित्रकूट, रविंद्र कुमार सियाडीह वाराणसी, इंद्रजीत पासवान निवासी नवतपुर पटना बिहार, रामप्रसाद बक्तियारपुर, पटना बिहार, सौरभ निवासी अशोक नगर कंकड़बाग पटना बिहार के निवासी हैं।