कानपुर के पीरोड स्थित एक स्कूल में दूसरे धर्म की प्रार्थना पर उपजा विरोध, एसीपी ने दिए सिर्फ राष्ट्रगान कराने के निर्देष

देर शाम तक मामला बढ़ गया तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसीपी के अनुसार प्रबंधक ने उन्हें लिखित में दिया है कि अब उनके स्कूल में कोई प्रार्थना नहीं होगी, सिर्फ राष्ट्रगान ही कराया जाएगा।

कानपुर के पीरोड स्थित एक स्कूल में दूसरे धर्म की प्रार्थना पर उपजा विरोध, एसीपी ने दिए सिर्फ राष्ट्रगान कराने के निर्देष
कानपुर के निजी स्कूल में प्रेयर के दौरान कलमा पढ़ाने का आरोप

कानपुर के पीरोड स्थित एक स्कूल में सुबह के समय हिंदु समुदाय के छात्रों से दूसरे धर्म की प्रार्थना पढ़वाए जाने को लेकर आपस में तरह-तरह की चर्चा करते हुए महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आने लगीं। वीडियो में महिलाएं अपने बच्चों से स्कूल में दूसरे धर्म की प्रार्थना कराए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रोष जताती सुनाई दीं।

देर शाम तक मामला बढ़ गया तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में एसीपी सीसामऊ निशंक शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में स्कूल प्रबंधक को तलब किया है। प्रबंधक ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से स्कूल में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग पढ़ते हैं। ऐसे में यहां सभी धर्मों से जुड़ी प्रार्थना कराई जाती है। एसीपी के अनुसार प्रबंधक ने उन्हें लिखित में दिया है कि अब उनके स्कूल में कोई प्रार्थना नहीं होगी, सिर्फ राष्ट्रगान ही कराया जाएगा।