देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 25 जनवरी 2022 : लखनऊ में जज आवास पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारी, रात एक से चार बजे की ड्यूटी पर था, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर में भर्ती
गौतमपल्ली इलाके में तीन कालीदास मार्ग पर स्थित हाईकोर्ट के न्यायाधीश राकेश श्रीवास्तव के आवास के बाहर गार्ड ड्यूटी में लगे सिपाही मनोज कुमार मौर्य को संदिग्ध हालात में गोली लग गई गई। घटना मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे की है। सिपाही को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार को सिपाही ने खुद को गोली मार ली। दरअसल, सिपाही जज राकेश श्रीवास्तव के आवास पर तैनात था। थोड़ी देर बाद पता चला कि उसने खुद को गोली मार ली। फिलहाल, अभी ये पता नहीं चल सका है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। सिपाही मनोज कुमार मौर्य सिपाही पीएसी 30 बटालियन का था, जो गोंडा का रहने वाला था। जानकारी पर पुलिस अस्पताल लेकर गई है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
गौतमपल्ली इलाके में तीन कालीदास मार्ग पर स्थित हाईकोर्ट के न्यायाधीश राकेश श्रीवास्तव के आवास के बाहर गार्ड ड्यूटी में लगे सिपाही मनोज कुमार मौर्य को संदिग्ध हालात में गोली लग गई गई। घटना मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे की है। सिपाही को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सिपाही मनोज मूल रूप से उतरौला गोंडा का रहने वाला हैं।
एडीसीपी सेंट्रल राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक सिपाही पीएसी 30 बटालियन में तैनात था। वह न्यायाधीश के घर के बाहर गार्ड की ड्यूटी में तैनात था। तड़के करीब 3:30 बजे वह पहरा दे रहा था। इस बीच उसकी एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) हाथ से छूटकर गिर गई। राइफल लाक नहीं थी। इस बीच गोली चली और उसकी थोढ़ी में लग गई। गोली की आवाज सुनते ही बैरक में मौजूद अन्य सिपाही दौड़े। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौतमपल्ली इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायल सिपाही को सिविल अस्पताल लेकर जाया गया। उसकी हालत नाजुक देख उसे ट्रामा रेफर किया गया। ट्रामा में सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रात एक से चार बजे की ड्यूटी पर था : एडीसीपी ने बताया कि गार्ड ड्यूटी तीन-तीन घंटे की शिफ्ट में लगती है। सिपाही मनोज रात एक से चार बजे तक की ड्यूटी पर था। ड्यूटी छूटने से करीब आधे घंटे पहले हादसा हो गया। सिपाही के घर वालों को सूचना दे दी गई है। वह 2018 बैच का सिपाही है।
2- एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने मुंशीपुलिया में लगाया नि:शुल्क वैक्सीन कैम्प
लखनऊ । कोरोना से बचाव के लिए मंगलवार को लेखराज गोल्ड मुंशीपुलिया इंदिरानगर में नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लगाए गये कैंप में 15 से 18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, महामंत्री अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, संस्थापक अधिवक्ता योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रशान्त कुमार ने लोगों को वैक्सीनेशन के फायदे बताए और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करने का काम किया।.......पढ़ें पूरी खबर
3- कानपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट : 60 सीनियर और जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव, बंद हो सकता है हैलट OPD
कानपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना की चपेट में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी आ रहे हैं। पिछले 48 घंटों में मेडिकल कॉलेज के 60 से अधिक डॉक्टर अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन डॉक्टरों को संक्रमण से बचाने के लिए गंभीर नजर आ रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि संक्रमण ऐसे ही बढ़ता रहा तो हैलट ओपीडी को बंद कर दिया जाएगा।...पढ़ें पूरी खबर
4- आगरा में आधा दर्जन गाड़ियां सीज 350 लोगों पर मुकदमा : विधायक जितेंद्र वर्मा एवं पूर्व विधायक मधूसुदन समेत उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
आगरा के बाह सर्किल में तीन अलग-अलग थानों में विधायक जितेंद्र वर्मा एवं सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा समेत 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आचार संहिता का पालन न करने एवं कोविड नियमों को तोड़ने पर आधा दर्जन से अधिक वाहनों को भी सीज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा नेताओं ने कहा है कि पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने सत्ता दल के नेताओं के इशारे पर यह कार्रवाई की है। बता दें कि बाह विधानसभा से पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा सपा के प्रत्याशी हैं। जबकि विधायक जितेंद्र वर्मा हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं। अब वह सपा के जिलाध्यक्ष भी हैं।
पुलिस सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा एवं सपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा सहित करीब 350 कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों पर आचार संहिता का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है l ......पढ़ें पूरी खबर
5- सत्ता अर्जित करना जब किसी का लक्ष्य हो जाता है तो उसके कारण इस तरह की परिस्थितियां पैदा होती हैं : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खुद को विकास पुरुष बताने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वह विकास पुरूष नहीं, बल्कि विनाश पुरुष हैं। जनता इसकी गवाह है और वह अखिलेश के झांसे में नहीं आने वाली।
मुख्य बातें
- अखिलेश यादव अपराधियों, दंगाइयों व भ्रष्टाचारियों के गैंग के सरगना हैं: केशव प्रसाद मौर्य
- उपमुख्यमंत्री ने कहा- जनता 10 मार्च को समाजवादी पार्टी को बना देगी समाप्तवादी पार्टी।
- यह वही सपा है, जिससे यूपी की जनता खफा है: मौर्य
- सपा की सूची में गुंडों, अपराधियों और माफिया, दंगाई और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला। केशव
- भाजपा की सूची सबका साथ-सबका विकास का शानदार गमला। मौर्य
उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव अपराधियों, दंगाइयों और भ्रष्टाचारियों के गैंग के सरगना हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की सूची में गुंडों, अपराधियों, माफियाओं, दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। लेकिन भाजपा के उम्मीदवार सबका साथ-सबका विकास का शानदार गुलदस्ता हैं l....पढ़ें पूरी खबर
6- उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 11,583 कोरोना केस मिले : 4 दिन में 75 ने दम तोड़ा, तीसरी लहर में ये सबसे ज्यादा, 6 जनवरी से अब तक 156 मौतें
यूपी सरकार भले ही कोरोना संक्रमण में गिरावट का दावा कर रही हो, लेकिन मौत के आंकड़े डरावने हैं। यूपी में बीते 4 दिनों में 75 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि 6 जनवरी से लेकर अब तक 156 लोगों की मौत हो चुकी है। बात अगर नए आंकड़ों की करें तो 25 जनवरी को कोरोना के 11,583 नए केस सामने आए हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या 86 हजार 563 हो गई है।
100 फीसदी बढ़ा मौत का आंकड़ा : प्रदेश में 6 जनवरी तक कोरोना से 22 हजार 917 लोगों की मौत हुई थी। 18 दिन बाद यानी 24 जनवरी को इसमें 100 फीसदी का इजाफा हो गया। अब मौतों का आंकड़ा 23 हजार 73 तक पहुंच गया है। अकेले लखनऊ में दस दिनों में 9 मौतें हो चुकी हैं। राजधानी लखनऊ में कोरोना अब तक 2,657 लोगों की जान ले चुका है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस लखनऊ में ही हैं।....पढ़ें पूरी खबर
7- पुरानी पेंशन बहाली से नही होगी वित्तीय संकट, पुरानी पेंशन बहाली के लिए शतप्रतिशत मतदान का निर्णय: परिषद
लखनऊ । उत्तरप्रदेश मेें नई सरकार बनाने के लिए शीघ्र ही मतदान शुरू होने वाला है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए किए जा रहे कुर्तकों का जबाब देने के लिए सपा प्रमुख को अपनी घोषणा सच साबित करने के लिए कर्मचारी प्रतिनिधि को टिकट की घोषणा करनी चाहिए।
मुख्य बातें
- पुरानी पेंशन बहाली पर टिकट देकर जबाब दें सपा प्रमुख: परिषद
- पुरानी पेंशन बहाली के लिए शतप्रतिशत मतदान का निर्णय: परिषद
- पुरानी पेंशन बहाली से नही होगी वित्तीय संकट
प्रदेश भर के कर्मचारियों की मांगों पर खुलकर बोलने वाला कमचारी समाज के बीच से होने पर भ्रांतियों का तत्काल निदान होगा।इसके लिए सदन में कर्मचारी प्रतिनिधित्व जरूरी है। जिसके लिए समाजवादी पार्टी को कर्मचारी संगठनों के प्रत्याशियों की अविलम्ब घोषणा करनी चाहिए। ......पढ़ें पूरी खबर
8- गणतंत्र दिवस पर जेल अधिकारियों को मिलेगा सम्मान : दो डीआईजी, चार वरिष्ठ अधीक्षक व चार अधीक्षक को मिलेगा गोल्ड मैडल
लखनऊ। कल बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर जेल विभाग के 114 जेल अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें 40 को गोल्ड मैडल व 54 को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य बातें
- दो डीआईजी, चार वरिष्ठ अधीक्षक व चार अधीक्षक को गोल्ड मैडल
- चार अधीक्षक, छह जेलर व आठ डिप्टी जेलर को सिल्वर मेडल
- 114 अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान
प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया मुख्यालय से चयनित अधिकारियों व कर्मियों को मुख्यालय परिसर में आयोजित समारोह में प्रशंसा चिन्ह दिए जाएंगे।......पढ़ें पूरी खबर
9- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन
भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां पर मतदान किसी पर्व से कम नहीं होता है और देश के विकास की सुदृढ़ नींव निष्पक्ष मतदान पर ही आधारित होती है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है और बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में प्रतिवर्ष छात्राओं को लोकतंत्र और देश के विकास में उसके महत्त्व को समझाते हुए उनके द्वारा परिवारीजन और मुहल्ले के आम नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का कार्य किया जाता है।.....पढ़ें पूरी खबर
10- पार्टी महासचिव ने ट्वीट कर बताया : आगरा से चुनावी बिगुल फूकेंगी मायावती, 2 फरवरी को करेंगी जनसभा को संबोधित
बसपा सुप्रीमो मायावती 2 फरवरी को आगरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसकी जानकारी मंगलवार को पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर दी।
पार्टी महासचिव ने ट्वीट कर बताया कि अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2022 को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि जनसभा का समय एवं स्थान तथा आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओ को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।......पढ़ें पूरी खबर