औरैया में ऑटो और बाइक की टक्कर में दो की मौत और दस घायल : पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अजीतमल सीएचसी पहुंची, जहां पर डॉक्टर ने ऑटो चालक आशीष व बाइक सवार महेंद्र को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल बटपुरा निवासी बालिस्टर को डॉक्टर ने सैफई रेफर किया।
औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिजली घर के पास हाईवे पर ऑटो और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अयाना के बटपुरा गांव निवासी मुनेश का बेटा आशीष (30) ऑटो चालक था। वह रविवार को गांव के पशु व्यापारियों को लेकर बाबरपुर बकरमंडी बाजार गया था। वहां से अयाना लौटते समय व्यापारियों के साथ कुछ लोग और ऑटो में बैठ गए।
चालक अजीतमल से गांव जाने के लिए लालपुरा अंडरपास तक न जाकर गढ़िया ओवरब्रिज से ही गलत दिशा में हाईवे पर ऑटो ले गया। तभी कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधा पातेपुर गांव निवासी सुरेश दोहरे का बेटा महेंद्र (25) बाइक से इटावा के तुर्कपुरा-पहाड़पुर स्थित अपनी ससुराल पत्नी व बच्ची के पास जा रहा था।
हाईवे पर अजीतमल बिजली घर के पास पहुंचने पर ऑटो व बाइक सवार में टक्कर हो गई। हादसे की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो सवार बालिस्टर, दीवान सिंह, राजा, लालू, अशोक, सुखराम, बुद्धिमान, ऑटो चालक व बाइक सवार युवक समेत करीब 12 घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अजीतमल सीएचसी पहुंची, जहां पर डॉक्टर ने ऑटो चालक आशीष व बाइक सवार महेंद्र को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल बटपुरा निवासी बालिस्टर को डॉक्टर ने सैफई रेफर किया।
सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि ऑटो और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। ऑटो में सवार लोग बकरी बेचकर गांव लौट रहे थे।