वाराणसी पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से अवैध रूप से रखे गए लगभग 15 लाख की कीमत के पटाखे बरामद किए

वाराणसी के हड़हा सराय में निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई ढाई टन विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. इनमें पटाखे भी शामिल हैं. पुलिस दो आरोपियों की तलाश में जुटी है....

वाराणसी पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से अवैध रूप से रखे गए लगभग 15 लाख की कीमत के पटाखे बरामद किए
वाराणसी में निर्माणाधीन मकान से ढाई टन अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद

वाराणसी : जिले में वाराणसी कमिश्रनर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है l इसी क्रम में पुलिस ने पियरी चौकी क्षेत्र के हड़हा सराय में निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई ढाई टन विस्फोटक सामग्री बरामद की है l इनमें पटाखे भी शामिल हैं l पुलिस दो आरोपियों की तलाश कर रही है.

कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कमिश्नर के निर्देश पर जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है l इसी के तहत पुलिस को मुखबिर द्वारा हड़हा सराय में एक निर्माणाधीन मकान में अवैध विस्फोटक होने की सूचना मिली l इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेघ अवधेश कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक शिवाकांत मिश्र की टीम ने छापा मारा.

निर्माणाधीन मकान से पुलिस ने 2428 किलो 500 ग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखा) बरामद किया है l इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बतायी जा रही है l पुलिस ने बताया कि अवैध विस्फोटक और यहां मिले पटाखा मो. रिज़वान एवं राजकुमार उर्फ अब्दुल हमीद के हैं l पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में है l पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.