UP : गैंगेस्टर एक्ट में 3700 से अधिक आरोपी हुए गिरफ्तार, 550 अपराधियों पर लगा एनएस,1,500 करोड़ रुपये की सम्पत्ति हुई जब्त

संगठित अपराध करने वाले गिरोहबंद 3700 अपराधियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। 550 से ज्यादा क्रिमिनल्स के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। माफियाओं की 1,500 करोड़ रुपये की सम्पत्ति हुई जब्त l

UP : गैंगेस्टर एक्ट में 3700 से अधिक आरोपी हुए गिरफ्तार, 550 अपराधियों पर लगा एनएस,1,500 करोड़ रुपये की सम्पत्ति हुई जब्त
इस सरकार के कार्यकाल में 150 से ज्यादा अपराधी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर हुई कार्रवाई का रविवार को आंकड़ा जारी करते हुए गृह विभाग ने बताया कि इस सरकार के कार्यकाल में 150 से ज्यादा अपराधी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। वहीं गैंगेस्टर एक्ट के तहत 3700 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार ने लोक कल्याण पत्र में किये गए वादे के अनुसार प्रदेश से गुंडाराज खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, कुण्टू सिंह जैसे दर्जनों बड़े माफियाओं का नेटवर्क ध्वस्त किया जा चुका है।

अपराध के रास्ते से बनाई गई इनकी करीब 1500 करोड़ की सम्पत्तियों को जब्त किया जा चुका है। संगठित अपराध करने वाले गिरोहबंद 3700 अपराधियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। 550 से ज्यादा क्रिमिनल्स के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है।

प्रदेश 1535 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया : ACS होम ने बताया कि कानून व्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रदेश में 1.38 लाख पुलिसकर्मियों की नियुक्ति‍ के साथ ही सभी 1535 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया। 213 नए थानों की निर्माण भी हुआ है। लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, कानपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लागू किया गया है। एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन कर आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही योगी सरकार ने महिलाओं से जुड़े अपराधों पर तुरन्त करवाई कर एक रिकार्ड बनाया है।