पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में पंचायती राज संस्थाओ एवं स्वयं सहायता समूह के अभिसरण हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

विभिन्न विभाग समन्वय स्थापित कर समेकित प्रयास करते हुए त्वरित गति से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे

पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में पंचायती राज संस्थाओ एवं स्वयं सहायता समूह के अभिसरण हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत पंचायती राज संस्थाओ एवं स्वयं सहायता समूह के अभिसरण हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण (टी.ओ.टी.) का आयोजन आज 01 अगस्त, 2023 से 03 अगस्त, 2023 तक पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिंट), लोहिया भवन, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमोद कुमार उपाध्याय, निदेशक, पंचायती राज, उ०प्र० एवं प्रिट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

निदेशक राम प्रताप पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार ने प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों से अपेक्षा की कि प्रशिक्षण के दौरान संचालित सत्रों में दी जा रही जानकारी को ध्यानपूर्वक सुनंे तथा इससे संबंधित यदि कोई प्रश्न हो तो उसको अवश्य पूछे एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करें।

निदेशक, पंचायती राज, उ०प्र० ने अपने उद्बोधन में पंचायतीराज विभाग एवं एस.एच. जी. कन्वर्जेन्स के संबंध में कहा कि समान लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभागों के बीच अभिसरण अत्यन्त आवश्यक है, जिससे विभिन्न विभाग समन्वय स्थापित कर समेकित प्रयास करते हुए त्वरित गति से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।

श्रीमती प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, प्रिंट ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से निर्धनता न्यूनीकरण योजना को ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करने एवं विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सामाजिक विषयों संबंधी जनजागरूकता हेतु पंचायतीराज संस्थाओं एवं एस.एच.जी. का कन्वर्जेन्स अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

 इस प्रशिक्षण के माध्यम से कुल 140 प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किया जायेगा तथा भविष्य में विभिन्न क्षेत्रीय पंचायत रिसोर्स सेन्टर एवं जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के माध्यम से स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार टी.ओ.टी. का आयोजन कराकर अतिरिक्त प्रशिक्षक तैयार किये जायेंगे, जिनके माध्यम से विकास खण्ड स्तर पर ग्राम प्रधान एवं स्वयं सहायता समूह के एक सक्रिय सदस्य के प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पंचायती राज व्यवस्था सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण, ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) ई-ग्राम स्वराज विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर सुनील जैन, उपमहानिदेशक, एन.आई.सी., पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्रीमती प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, प्रिंट भी उपस्थित थे।

सौरभ दोहरे 
विशेष संवाददाता