गरबा डांडिया व प्रसिद्ध राई डांस के साथ मनाया गया बुन्देली दशहरा : बुन्देली दशहरा-दीवाली मिलन समारोह में बुन्देली लोक-गीतों ने बांधा समां
कार्यक्रम का आयोजन बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद् की सरक्षक एवं सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने किया।
लखनऊ। राजाजीपुरम् स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय में बुन्देली दशहरा व दीवाली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बुंदेलखंड समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम का आयोजन बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद् की सरक्षक एवं सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य डॉ. पवन एवं ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया प्रबंध निदेशक जल निगम उत्तर प्रदेश अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि बुंदेलखंड समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी विरासत को संजोए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में श्री महेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष ने उपस्थित बुंदेलखंड समाज के लोगों का अभिनंदन एवं इंजीनियर कैलाश जैन महासचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। बुंदेलखंड सांस्कृतिक सामाजिक सहयोग परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र भीष्म ने प्रकाश डाला। संस्था के संरक्षक ज्ञानेंद्र शर्मा पूर्व सूचना आयुक्त, एमपी वैश्य पूर्व निदेशक ग्लोबल सेल, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद बनारसी प्रसाद एवं विनोद कुमार गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पूर्व महासचिव श्री देवकीनंदन शांत एवं विनोद गुप्ता भावुक ने बुंदेली गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर पुष्पलता अग्रवाल ने बुन्देलखण्ड की सांस्कूतिक विरासत के बारे में बताया तो वही बुन्देली लोक गायकों ने बुन्देली लोक गीतों से समारोह में चार चॉद लगाते हुये समां बाध दिया। वही सेंट जोसेफ विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध लोक नृत्य राई डांस पर उपस्थित लोग झूम उठे।
राकेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न - 7398265003