यूपी-112 के अन्तर्गत संचालित पीआरवी वाहनों द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों के बहुमूल्य जीवन को बचाने का लक्ष्य : पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश

आवश्यकता अनुरुप पीआरवी द्वारा घायल को पड़ोसी जनपद के निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/जिला अस्पताल में पहुँचाकर बहुमूल्य जीवन बचाया जाए : पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश

यूपी-112 के अन्तर्गत संचालित पीआरवी वाहनों द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों के बहुमूल्य जीवन को बचाने का लक्ष्य : पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश
यूपी-112 के अन्तर्गत संचालित पीआरवी वाहनों द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों के बहुमूल्य जीवन को बचाने का लक्ष्य

मुख्य बातें

  • सड़क दुर्घटना में पीआरवी द्वारा घायल व्यक्तियों को गोल्डेन ऑवर में अस्पताल पहुँचाना
  • सड़क दुर्घटना में घायलों के बहुमूल्य जीवन को बचाने का लक्ष्य-

पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के उपचार हेतु पीआरवी पर इवेंट प्राप्त होने के पश्चात दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सम्बंधित जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/जिला अस्पताल ले जाने में यदि अधिक समय लग रहा हो और गोल्डेन ऑवर में चिकित्सा मिलने में देरी हो रही हो, तो ऐसी अवस्था में घायलों को घटना स्थल के निकटतम किसी भी जनपद के स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाकर उनके जीवन की रक्षा की जा सके ।  इसमे जनपदीय सीमा की कोई बाध्यता नहीं होगी ।

इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी कमिश्नरेट/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि यूपी-112 के अन्तर्गत संचालित पीआरवी वाहनों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को विशेष रुप से गोल्डेन ऑवर के प्रथम पहर में चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित किया जाये । आवश्यकता अनुरुप पीआरवी द्वारा घायल को पड़ोसी जनपद के निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/जिला अस्पताल में पहुँचाकर बहुमूल्य जीवन बचाया जाए ।

सौरभ दोहरे
विशेष संवाददाता