ओडिशा : पुरी मंदिर प्रशासन ने जिला राजकोष में जमा कराई 500 किलोग्राम चांदी, सजाए जाएंगे दरवाजे

एक अधिकारी ने बताया कि कुल 500 किलोग्राम चांदी 11 बक्सों में रखी गई कलाहट द्वार’ के नवीनीकरण के लिए अगली रथ यात्रा के दौरान यह धातु मंदिर में लाई जाएगी l क्योंकि देवी-देवता मंदिर के अंदर हैं तो चांदी की परत चढ़ाने का काम आम दिनों में करना मुश्किल होगा.

ओडिशा : पुरी मंदिर प्रशासन ने जिला राजकोष में जमा कराई 500 किलोग्राम चांदी, सजाए जाएंगे दरवाजे
ओडिशा जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने पुरी जिले के राजकोष में 2022 में अगली रथ यात्रा तक के लिए 500 किलोग्राम चांदी जमा करा दी

ओडिशा जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने पुरी जिले के राजकोष में 2022 में अगली रथ यात्रा तक के लिए 500 किलोग्राम चांदी जमा करा दी है l रथ यात्रा के समय 12वीं सदी के इस मंदिर के भीतरी दरवाजे के नवीनीकरण के लिए इस चांदी का इस्तेमाल किया जाएगा l एसजेटीए के सूत्रों ने बताया कि मंदिर के आठ द्वारों पर 2,500 किलोग्राम चांदी की परत चढ़ाई जाएगी, जिसके लिए 1,300 किलोग्राम चांदी मुंबई के एक श्रद्धालु ने दान दी है.

वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि कुल 500 किलोग्राम चांदी 11 बक्सों में रखी गई. ‘कलाहट द्वार’ के नवीनीकरण के लिए अगली रथ यात्रा के दौरान यह धातु मंदिर में लायी जाएगी l चूंकि देवी-देवता मंदिर के भीतर हैं तो चांदी की परत चढ़ाने का काम आम दिनों में करना मुश्किल होगा.’’

मंदिर के गुंबद पर उग आए पौधों की कटाई का फैसला : इससे पहले जगन्नाथ मंदिर के गुंबद पर उग आए पौधों की कटाई करने और साफ-सफाई करने के साथ मरम्मत करने का निर्णय लिया गया था l विजयादशमी के दिन से यह कार्य शुरू किया जाएगा l वहीं जगन्नाथ मंदिर में दैनिक भोग की व्यवस्था अगले निर्णय होने तक पहले की तरह जारी रहेगी l मंदिर के ब्रह्मा (पुजारी) के मासिक मानदेय को पूर्व की तुलना में बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

कोरोना के बीच मंदिर जाने के लिए गाइडलाइन : ओडिशा के पुरी जिले में मौजूद श्री जगन्नाथ मंदिर (Shree Jagannath Temple Reopens) भी दो हफ्ते पहले प्रत्येक शनिवार को भी भक्तों के लिए खोल दिया गया है l मंदिर पहले सप्ताह में 5 दिन खुला रहता था l भक्तों के लिए जगन्नाथ मंदिर को खोला गया था, लेकिन उसके लिए कड़े नियमों का पालन अनिवार्य किया गया था.

कोरोना दिशा-निर्देशों के मुताबिक श्रद्धालुओं को हफ्ते में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सभी भक्तों को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी गई थी l वहीं सफाई के लिए शनिवार और रविवार को मंदिर बंद रखे जाने का फैसला किया गया था, अब शनिवार को भी मंदिर खुला रहेगा l श्रद्धालुओं को मंदिर में एंट्री करने से पहले फुल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखानी जरूरी की गई थी l मंदिर को हाल ही में खोलने से पहले अधिकारियों की डिटेल्ड ब्रीफ भी किया गया.