जेंडर इक्वलिटी के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर "नारी शिक्षा चौपाल " का आयोजन आजाद डिग्री कालेज बिजनौर मे हुआ

इस चौपाल मे प्रत्येक न्याय पंचायत से बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन से सम्बंधित स्टाॅल लगाना है। स्टाॅल मे बालिका शिक्षा, मिशन शक्ति,मीना मंच, जीवन कौशल शिक्षा,आत्म रक्षा प्रशिक्षण आदि मे किये गये कामो का प्रदर्शन होना चाहिए।….

जेंडर इक्वलिटी के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर "नारी शिक्षा चौपाल " का आयोजन आजाद डिग्री कालेज बिजनौर मे हुआ
नारी शिक्षा चौपाल

आज दिनांक-16-3-2022 को विकासखण्ड सरोजनीनगर का   ब्लाक स्तरीय नारी चौपाल का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी राममूर्ति यादव के नेतृत्व मे  किया गया। चौपाल मे मुख्य अतिथि श्रीमती जयदेवी कौशल विधायक मलीहाबाद और विशिष्ट अतिथि राकेश त्रिपाठी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा उ0प्र0 तथा      जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विश्वजीत पाण्डेय उपस्थित  रहे।  चौपाल मे शिक्षक प्रतिनिधि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष रीना त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुंधाशू मोहन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ए0आर0पी0 उदय प्रताप सिंह, ए0आर0पी0 डाॅ0 संध्या द्विवेदी, ए0आर0पी0 शुचिता त्रिपाठी के सहयोग से संपन्न हुआ।   

चौपाल का शुभारंभ माॅ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि जयदेवी कौशल द्वारा कर किया गया ।बच्चों ने सरस्वती वंदना से किया गया।  रश्मि खरे और रजनी पाण्डेय ने स्वागत गीत से अतिथियो का स्वागत किया।   चौपाल मे प्राथमिक विद्यालय कल्लीपश्चिम, पू0मा0वि0 कल्लीपश्चिम, प्राथमिक विद्यालय धोधनखेडा, पू0मा0वि0 खटोला, पू0मा0वि0 खसरवारा,पू0मा0वि0 नीवा , पू0मा0वि0 नीवा,प्राथमिक विद्यालय दादूपुर, पू0मा0वि0 गढी चुनौटी के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और बालिका शिक्षा पर विविध कार्यक्रम किये गये। प्रधान अध्यापन शिक्षक  विजय कुमार, वीरेन्द्र कुमार,संजय यादव ,उषा त्रिपाठी,नवनीत गुप्ता, अनिशा सिह,सुरभि शर्मा, रश्मि मिश्रा नवीन सिंह ,राजेश यादव ,गीता वर्मा, सुमन दुबे,आभा शुक्ला, नसीम सेहर,मनोज कुमार,नवीन सिह,राजेश यादव  भी उपस्थित रहे।मंच का संचालन कंचन पाठक द्वारा किया गया।

ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल में बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदान की गई योजनाओं की चर्चा की गई तथा समाज के उत्थान के लिए बेटियों को पढ़ाना अत्यंत आवश्यक है इसकी जानकारी उपस्थित अभिभावकों को दी गई।

इस चौपाल मे प्रत्येक न्याय पंचायत से बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन से सम्बंधित स्टाॅल लगाना है। स्टाॅल मे बालिका शिक्षा, मिशन शक्ति,मीना मंच, जीवन कौशल शिक्षा,आत्म रक्षा प्रशिक्षण आदि मे किये गये कामो का प्रदर्शन होना चाहिए।

प्रत्येक न्याय पंचायत के  शिक्षक संकुल शिक्षको के साथ स्टॉल लगाकर सहायक सामग्री प्रस्तुत की गई।