गाजियाबाद के सेंट मैरी स्कूल में पेरेंट्स का धरना : पूरी फीस न देने वाले बच्चों का रिजल्ट रोकने पर पेरेंट्स भड़के, प्रिंसिपल ने रिजल्ट के लिए मांगे दो दिन

जिन बच्चों का रिजल्ट रोका गया था, उनके परिजन रविवार को गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिले थे। इसके बाद सोमवार सुबह 9 बजे ही एसोसिएशन के पदाधिकारी सेंट मैरी स्कूल में पहुंचकर धरने पर बैठ गए। .....

गाजियाबाद के सेंट मैरी स्कूल में पेरेंट्स का धरना : पूरी फीस न देने वाले बच्चों का रिजल्ट रोकने पर पेरेंट्स भड़के, प्रिंसिपल ने रिजल्ट के लिए मांगे दो दिन
हंगामा बढ़ते देख प्रिंसिपल ने रिजल्ट जारी करने को दो दिन मांगे हैंं।

गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित सेंट मैरी स्कूल ने पूरी फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों के रिजल्ट रोक दिए हैं। फीस जमा करने पर ही रिजल्ट जारी करने की बात कही गई है। इसे लेकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को स्कूल पहुंचकर विरोध जताया और करीब छह घंटे तक धरना दिया। विरोध बढ़ता देख प्रिंसिपल ने रिजल्ट जारी करने के लिए दो दिन का वक्त एसोसिएशन से मांगा है।

जिन बच्चों का रिजल्ट रोका गया था, उनके परिजन रविवार को गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिले थे। इसके बाद सोमवार सुबह 9 बजे ही एसोसिएशन के पदाधिकारी सेंट मैरी स्कूल में पहुंचकर धरने पर बैठ गए। एसोसिएशन सचिव अनिल सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में तमाम लोगों के रोजगार बंद हो गए। हजारों अभिभावकों की नौकरी छूट गई। 2 साल से बच्चे स्कूल तक नहीं गए। ऑनलाइन शिक्षा मिल रही है। ऐसे में स्कूलों का खर्चा भी कम हुआ है। इसके बाद सवाल उठता है कि अभिभावक ऑनलाइन शिक्षा की पूरी फीस किस आधार पर दें।

सेंट मेरी स्कूल में बच्चों का रिजल्ट रोकने पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले पेरेंट्स ने धरना दिया।

पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में हुई वार्ता : अभिभावक सुबह 9 बजे ही स्कूल पहुंच गये थे। अभिभावकों और जीपीए ने दोपहर 3 बजे तक धरना दिया। उसके बाद पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में स्कूल की प्रधानाचार्य से कई दौर में वार्ता हुई। प्रधानाचार्या ने बच्चों का रिजल्ट जारी करने के लिये लिए दो दिन का समय मांगा है। सेंट मेरी पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष साधना सिंह और जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि दो दिन में रिजल्ट जारी होगा और बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।