ऐशबाग रेलवे स्टेशन एक नाबालिक लडकी मिलने पर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन सुपुर्द : उ.नि ए० बी० जाडेजा व सउनि० हरिश्चंद्र मिश्रा

ऐशबाग रेलवे स्टेशन के प्लैटफ़ार्म संख्या 4-5 के मध्य बने बेंच पर अकेला बैठा हुआ पाया पूछताछ में उसने अपना नाम श्रेया श्रीवास्तव निवासी शांतेश्वर नगर, गोपलापुर, गोरखपुर उम्र 13 वर्ष बताई रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन लखनऊ को किया सुपुर्द

ऐशबाग रेलवे स्टेशन एक नाबालिक लडकी मिलने पर  रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन सुपुर्द : उ.नि ए० बी० जाडेजा व सउनि० हरिश्चंद्र मिश्रा
रेसुब चौकी ऐशबाग -सुपुर्दगी एक नाबालिक लडकी

लखनऊ। आज दिनांक 01.03.24 को उ.नि ए० बी० जाडेजा साथ सउनि० हरिश्चंद्र मिश्रा दौराने गस्त एक लड़की को ऐशबाग रेलवे स्टेशन के प्लैटफ़ार्म संख्या 4-5 के मध्य बने बेंच पर अकेला बैठा हुआ पाया तो मका० विभा शुक्ला को मौके पर बुलवाकर उनके समक्ष लड़की से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रेया श्रीवास्तव पुत्री संतोष श्रीवास्तव, निवासी शांतेश्वर नगर, गोपलापुर, गोरखपुर उम्र 13 वर्ष बताई पूछताछ में बताया वह अपने परिजन को बिना बताए मुंबई जाने के लिए निकली है | उ.नि ए० बी० जाडेजा द्वारा इसकी सूचना GRP चौकी प्रभारी ऐशबाग, रेल्वे चाइल्ड हेल्प लाइन, लखनऊ एवं डीएससीआर / एलजेएन को फोन के माध्यम से दी गयी | उसके बाद लड़की से अपने परिजनों का सम्पर्क सूत्र पूछा गया तो उसने बताया कि परिवार के किसी भी सदस्य का कोई भी सम्पर्क सूत्र हमें नहीं पता है किन्तु उसने अपने स्कूल का नाम शिशु सेवा सदन कन्या जूनियर हाइस्कूल, दाउदपुर, गोरखपुर बताया स्कूल में किस कक्षा की छात्रा पूछें जाने पर उसने बताया की वह इस स्कूल के कक्षा 07 की विद्यार्थीनी है |

उ.नि ए० बी० जाडेजा द्वारा त्वरित आरपीएफ़ मुख्यालय, गोरखपुर से सम्पर्क कर तैनात सउनि - दिवाकर शुक्ला को फोन के माध्यम से समन्वय कर संज्ञान कराया तो सउनि - दिवाकर शुक्ला द्वारा त्वरित स्कूल से संपर्क कर उक्त लड़की के बड़े भाई श्री अनुज श्रीवास्तव का नंबर प्राप्त कराया | उ.नि ए० बी० जाडेजा द्वारा उसके दिये गए नंबर 8004227571 पर बात की गई तो उनके भाई द्वारा बताया गया की वह घर से बिना बताए चली गयी है जिसके संबंध में हम गोरखपुर में हर जगह पर खोज- बीन कर रहे है, भाई ने कहा हम उसको लेने के लिए लखनऊ आ रहे है। रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन की ज्योति मिश्रा एवं बृजेन्द्र प्रताप मिश्रा समय 14.15 बजे चौकी ऐशबाग पर उपस्थित हुये जिनको उक्त के संबंध में जारी एसओपी का पालन करते हुये समक्ष गवाहान उक्त लड़की को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के दोनों सदस्यों को समय 14.30 बजे ठीक - ठीक सुपुर्द किया गया ।

मामले में रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन लखनऊ को सुपुर्द की गई नाबालिक लड़की के संबध में उनके परिजन द्वारा थाना रामगढ़ ताल, गोरखपुर में भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 363 के अंतर्गत FIR दर्ज की गई है ।