UP election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी तक यूपी में करेंगे पांच रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की शुरुआत सोमवार को जाटलैंड के पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों से हुआ। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने सोमवार की सुबह ट्वीट कर कहा था, यूपी के लोगों ने वर्चुअल रैली के लिए जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है, वो राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है।

UP election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी तक यूपी में करेंगे पांच रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले 10 फरवरी तक यूपी में पांच कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। भाजपा इसकी तैयारियों में जुटी है। पीएम मोदी 4 फरवरी को पहले और दूसरे चरण के लगभग 7 से ज्यादा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में वर्चुअल रैली करेंगे। वहीं, 6, 7 और 10 फरवरी को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 1 फरवरी को पश्चिमी यूपी के शामली, सहारानपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की शुरुआत सोमवार को जाटलैंड के पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों से हुआ। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने सोमवार की सुबह ट्वीट कर कहा था, यूपी के लोगों ने वर्चुअल रैली के लिए जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है, वो राज्य के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है।

1 फरवरी को पीएम मोदी ने 21 जिलों में की थी वर्चुअल रैली : पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 1 फरवरी को पश्चिमी यूपी के शामली, सहारानपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली की थी। वर्चुअल रैली के प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि फेसबुक, यू ट्यूब, ट्वीटर सहित अन्य प्लेटफार्म पर लगभग 10 लाख लोगों ने पीएम मोदी का भाषण सुना था। हालांकि, पीएम मोदी 4 फरवरी को पहले और दूसरे चरण के लगभग 7 से ज्यादा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में वर्चुअल रैली करेंगे। वहीं, 6, 7 और 10 फरवरी को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली होगी। ऐसे में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रैली का सीधा लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही वाट्सएप ग्रुप और मोबाइल संदेश के जरिए लोगों को रैली से जुड़ने के लिए लिंक भी जाएगा।