लखनऊ : अमीनाबाद व्यापार संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक श्री राम रोड स्थित कोहिनूर कलेक्शन में संपन्न हुई

कैसे व्यापर करे व्यापारी : अमीनाबाद में स्थापित दुकानदारों को विस्थापित करके कहीं और बसा दिया जाए, जैसा माहौल है उसमें यही उचित रहेगा

लखनऊ : अमीनाबाद व्यापार संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक श्री राम रोड स्थित कोहिनूर  कलेक्शन में संपन्न हुई
संयोजक विनोद अग्रवाल ने अमीनाबाद की बढ़ती जा रही दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की

आज अमीनाबाद व्यापार संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राम रोड स्थित कोहिनूर  कलेक्शन में संपन्न हुई। सयोजक विनोद अग्रवाल ने अमीनाबाद की बढ़ती जा रही दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की

जितेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति कंही दिखाई नही देती l न चलने को सड़क न गाड़ी के लिये पार्किंग, न ट्रैफिक/न कोई मूल भूत सुविधाए कैसा अनाथ जैसा हो गया अमीनाबाद l पिछले 15 सालो में हजारो प्रयास के बाद भी कुछ हासिल नही हो पा रहा है l सरकारें बदल गई पर अमीनाबाद न बदल पाया l

श्री अनिल बजाज जी ने सुझव दिया एक संयुक्त वैठक महापौर एवम और मंत्री श्री बृजेश पाठक जी जिसमे पुलिस /नगर निगम के आला अधिकारी भी उपसस्थित रहे ऐसी वैठक रखी जाए वैठक निर्णयक हो उत्तम कपूर ने सुझाव दिया संघर्ष समिति में युवाओं को जोड़ा जाए और मजबूती लाई जाई l

राजीव वाजपई नेबैठक में क्षेत्र की ट्राफिक वा आवागमन मैं आने वाली समस्याओं पर जोर दिया गया । सबकी राय बानी स विषय को ज्वलंत रखने के लिये अपनी बात सरकार तक पहुचने के लिये समाचार पत्रों के माध्यम से आवाज उठाई जायगी और अपनी समस्यों को होर्डिंग बैनर के जरिये प्रचारित किया जाए l 
बैठक में संजय कपूर,राजीव गुप्ता, उत्तम कपूर अनिल बजाज विनोद अग्रवाल, सुरेश छबलानी, जितेन्द्र चौहान, रविंद्र गुप्ता, कैलाश पिपलानी, अजय रस्तोगी,लाल खान, बैठक  में तय हुआ कि अमीनाबाद की समस्याओं का निराकरण नहीं  हुआ तो व्यपारी संघर्ष का रास्ता अपनाएगा