देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 22 जनवरी 2022 : लखनऊ में कोरोना से लगातार चौथे दिन मौत, 17,495 पहुंचा सक्रिय केसों का आंकड़ा

शुक्रवार को लगातार चौथा दिन ऐसा रहा, जब राजधानी में संक्रमण से किसी की जान गई। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दो मरीजों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को एक-एक मरीज की जान गई थी। अब तक तीसरी लहर में लखनऊ में सात लोगों की मौत हो चुकी है।

देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 22 जनवरी 2022  : लखनऊ में कोरोना से लगातार चौथे दिन मौत, 17,495 पहुंचा सक्रिय केसों का आंकड़ा
देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 22 जनवरी 2022

1- लखनऊ में कोरोना से लगातार चौथे दिन मौत, 17,495 पहुंचा सक्रिय केसों का आंकड़ा

तीसरी लहर में कोरोना से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को लगातार चौथा दिन ऐसा रहा, जब राजधानी में संक्रमण से किसी की जान गई। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दो मरीजों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को एक-एक मरीज की जान गई थी। अब तक तीसरी लहर में लखनऊ में सात लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, शुक्रवार को नए केसों का आंकड़ा काफी नीचे आया। 2290 संक्रमित मिले, जबकि 2615 लोगों ने वायरस को मात दी।

शुक्रवार को हुईं दो मौतों में से पहली आशियाना के 58 वर्षीय पुरुष की है। सर्दी-जुकाम के बाद कराई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालत खराब होने पर उन्हें पीजीआई ले जाया गया। करीब आठ दिन भर्ती रहने के बाद संक्रमित की मौत हो गई। दूसरी मौत सदर निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग की हुई। कोरोना की पुष्टि के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार शुगर और बीपी की समस्या भी होने से इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। उन्हें आईसीयू में भी रखा गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।भर्ती मरीजों में से 10 फीसदी की हालत गंभीर : लखनऊ के अस्पतालों में 172 संक्रमित भर्ती हैं। इनमें से करीब 10 प्रतिशत की हालत गंभीर है। डॉक्टरों के अनुसार ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले कम घातक है, लेकिन यह अब भी जानलेवा है। ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन के अनुसार इस समय रोजाना करीब 22 हजार जांचें हो रही हैं। शुक्रवार को सक्रिय केस की संख्या 17,495 थी। वहीं, शुक्रवार को लखनऊ में सबसे ज्यादा 349 मरीज अलीगंज में मिले। चिनहट में 362, आलमबाग में 299 और इंदिरानगर में 262 संक्रमित मिले।

अब घर-घर तलाशे जाएंगे कोविड रोगी : अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें राजधानी में घर-घर जाकर कोविड रोगी तलाशेंगी। इससे समय रहते संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा। टीमें 24 जनवरी से ग्रामीण और शहरी इलाकों के हर घर में जाकर देखेंगी कि वहां रह रहे बुजुर्गों ने बूस्टर व किशोरों ने टीके का पहला डोज लिया है या नहीं। वहीं, घर में किसी में लक्षण दिखे तो उसकी भी कोरोना जांच की जाएगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद के मुताबिक, 29 जनवरी तक स्वास्थ्यकर्मचारी घर-घर जाकर सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीज खोजेंगे।

2- मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी ने किया ऐलान

समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे l अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने बताया था कि अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. अखिलेश इस समय आजमगढ़ से सांसद हैं. इससे पहले उनके अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की ही किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं l करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का सात बार कब्जा रहा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर के बावजूद सपा उम्मीदवार सोबरन यादव को एक लाख से ज्यादा वोट मिले थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम शाक्य को 38 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. करीब 20 साल पहले 2002 में आखिरी बार भाजपा इस सीट से जीती थी. उस वक्त सोबरन यादव भाजपा के उम्मीदवार थे......पढ़ें पूरी खबर

3- बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने जारी की दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, मायावती ने दिया हर पोलिंग बूथ को जिताने का नारा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती  ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के 51 उम्मीदवार की सूची जारी की है l  बीएसपी चीफ मायावती ने चुनाव के लिए नारा दिया है. ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है’ का नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है l असल में बीजेपी ने इस बार चुनाव में ज्यादातर नए प्रत्याशियों पर दांव खेला है l क्योंकि पार्टी के ज्यादातर नेता चुनाव से पहले ही बीएसपी को छोड़कर अन्य दलों में चले गए हैं l  लिहाजा बीएसपी ने नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है l बुधवार को बीएसपी चीफ ने सात सीटों पर प्रत्याशियों को बदलने का ऐलान किया था l जबकि पहले चरण के लिए बीएसपी सभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है.......पढ़ें पूरी खबर

4- उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा ट्रैक पर मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे; रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों का रूट बदला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित दिल्ली-मथुरा रेलवे खंड पर शुक्रवार रात भूतेश्वर एवं वृन्दावन रोड स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके कारण रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. वहीं, इस दुर्घटना के कारण मथुरा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किए गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है. फिलहाल कोहरे के कारण उनको रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत पैदा हो रही है. ऐसे मे बड़ी-बड़ी क्रेन से ट्रैक बोगियां हटाई जा रही हैं. हालांकि मुंबई से आने वाली गाड़ी राजधानी शताब्दी साप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित आदि महत्वपूर्ण गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है.....पढ़ें पूरी खबर

5- उत्तर प्रदेश में ठंड का RED ALERT : लखनऊ, कानपुर और नोएडा समेत 15 जिलों में सुबह से बारिश, ओले भी गिर सकते हैं

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के लिए ठंड का रेड-अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अुनसार, जब तापमान 3 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होता है, तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है। ये दो दिन के लिए जारी होता है। जब तापमान बढ़ता है तो इसे हटा दिया जाता है। इसके साथ ही स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन से जरूरी कदम उठाने को लेकर निर्देश दिए जाते है। शुक्रवार को यूपी के 15 जिलों में बारिश हुई। राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर, मेरठ, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, फतेहपुर, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, फर्रुखाबाद में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश हुई है।.....पढ़ें पूरी खबर

6- उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बंद : ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी, बढ़ते कोरोना केस के चलते लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड के बढ़ते केस को देखते हुए 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया है। सरकार ने इससे पहले 23 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए थे। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दिया है। यूपी में करीब एक महीने से स्कूल बंद चल रहे हैं। पहले 29 दिसंबर से परिषदीय स्कूलों को बंद किया गया था। फिर हाईस्कूल और फिर इंटर तक के स्कूलों को बंद कर दिया।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों में 23 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए। इसके बाद ऑफलाइन कक्षाएं होंगी। लेकिन 22 जनवरी को आज फिर शासन ने इस आदेश को बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दिया है। अब सभी स्कूल, कॉलेजों और विवि में 30 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इस बीच प्रशासनिक स्टाफ स्कूल आ सकता है। लेकिन छात्रों को शिक्षण संस्थान में नहीं बुलाया जाएगा।......पढ़ें पूरी खबर

7- लखनऊ में  खाली प्लाट में खून से लथपथ मिला शव, युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल को पुलिस ने किया सील

लखनऊ के पारा के सलेमपुर पतौरा गांव में शुक्रवार देर रात संदीप पाल (28) की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। एक खाली प्लाट में शनिवार सुबह उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पारा पुलिस और अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कुछ दूर पर संदीप की अपाचे बाइक खड़ी मिली।

ADCP दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीप काकोरी का रहने वाला है। शुक्रवार रात वह सरोजनीनगर इलाके में एक बर्थ-डे पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। देर रात वह घर लौट रहा था। घरवालों ने किसी रंजिश की बात से इंकार किया है। रुपए के विवाद, संबंधों और रंजिश समेत कई अन्य बिंदुओं पर हत्याकांड की जांच की जा रही है।.....पढ़ें पूरी खबर

8- अभ्यथियों को 3 दिन फ्री बस यात्रा:UP-TET के अभ्यर्थियों को रखनी होगी प्रवेश पत्र की अतिरिक्त कॉपी, विरोध के बाद परीक्षार्थियों को मिली सुविधा

UP-TET  :  23 जनवरी को होने वाली UP-TET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज से तीन दिन तक फ्री बस सेवा शुरू की गई है। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त फोटो कॉपी रखनी होगी। ये फोटोकॉपी अभ्यर्थी को रोडवेज बस कंडक्टर को देनी होगी। वहीं भास्कर की ओर से जब सिविल लाइंस बस अड्‌डे पर पहुंचे परीक्षार्थियों से बात की तो उनका कहना है कि बस में फ्री पास नहीं की सुविधा नहीं दी जा रही है। परीक्षार्थियों के विरोध के बाद अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद फ्री पास के सुविधा दे दे गई। प्रयागराज मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक टी के बिसेन का कहना है कि ऐसे परीक्षार्थियों को बस से यात्रा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे अभ्यर्थियों को प्राइवेट वाहन से ही यात्रा करनी चाहिए। गौरतलब है कि 22, 23 और 24 जनवरी को बसों में परीक्षार्थी मुफ़्त यात्रा कर सकेंगे l......पढ़ें पूरी खबर

9- चुनाव लड़ने से भागने वाले अखिलेश उम्मीदवारों की सूची जारी करने में भी घबरा रहे : डिप्टी सीएम

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को पहले चरण के चुनावों में ही अपनी हार नजर आने लगी हे। यही कारण है कि अखिलश यादव पहले चुनाव लड़ने से घबरा रहे थे और अब सूची जारी करने में भी घबरा रहे है। भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को समझ में आ जाना चाहिये कि अब यूपी में उनकी दाल गलने वाली नहीं है। उनको अब घर वापसी की तैयारी कर लेनी चाहिये।

  • यूपी में चल रही है भाजपा की बयार, सपा रहे घर वापसी को तैयार : केशव प्रसाद मौर्य*
  • लखनऊ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के पास गुंडे, अपराधी, माफिया, भ्रष्टाचारियों और दंगाई के अलावा कोई है नहीं
  • अखिलेश की समाजवादी पार्टी की दाल यूपी में अब गलने वाली नहीं : केशव
  • चुनाव लड़ने से घबड़ाने वाले अखिलेश अब सूची जारी करने में घबड़ा रहे : डिप्टी सीएम
  • जन-जन की है यही पुकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार : केशव प्रसाद मौर्य
  • पलायन के मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा- पलायन हुआ है गुंडों, अपराधियों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों और दंगाईयों का भाजपा की सरकार में............पढ़ें पूरी खबर

10- Indian Railway: 25 जनवरी से सप्ताह में तीन दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस, घंटों देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, जीएम ने दिए सुधार के निर्देश

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अब हफ्ते में सिर्फ तीन दिन चलाई जाएगी। अभी तक यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलाई जा रही थी। आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बताया कि 25 जनवरी से 15 फरवरी तक के लिए यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलाई जाएगी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही ट्रेन पटरी पर रहेगी।

घंटों देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, जीएम ने दिए सुधार के निर्देश : ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। ट्रेनें चार से पांच घंटे तक लेट पहुंच रही हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तर रेलवे महाप्रबंधक की ओर से ट्रेनों की पंक्चुएलिटी को सुधारने व सुरक्षा पर फोकस करने के निर्देश शुक्रवार को जारी किए गए हैं।....पढ़े पूरी खबर