LU संयुक्त बीएड प्रवेश 2021-23 : पूल काउंसिलिंग के रिजल्ट जारी, बाकी बची सीटों के लिए 8 नवंबर से शुरु होगी सीधी काउंसिलिंग

बुधवार को जारी हुए काउंसिलिंग के परिणामों में 22 हजार 993 अभ्यर्थियों में से 18 हजार 307 को सीट अलॉटमेंट हुआ। सीट आवंटित किए गए अभ्यर्थियों के लिए 30 अक्टूबर तक का समय देते हुए सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज रिपोर्ट करने की बात कही गई है।

LU संयुक्त बीएड प्रवेश 2021-23 : पूल काउंसिलिंग के रिजल्ट जारी, बाकी बची सीटों के लिए 8 नवंबर से शुरु होगी सीधी काउंसिलिंग
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बुधवार को बीएड प्रवेश प्रक्रिया 2021-23 की काउंसिलिंग के परिणाम जारी कर दिए।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2021-23 के पूल काउंसिलिंग का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। पूल काउंसिलिंग में कुल 23161 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 22993 अभ्यर्थियों ने चॉइस लॉक का ऑप्शन चुना जबकि 168 ऐसे अभ्यर्थी हैं रहे , जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया पर कोई भी विकल्प लॉक यानी चॉइस लॉक नही कर सके।

18 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को अलॉट हुई सीट : बुधवार को जारी हुए काउंसिलिंग के परिणामों में 22 हजार 993 अभ्यर्थियों में से 18 हजार 307 को सीट अलॉटमेंट हुआ। सीट आवंटित किए गए अभ्यर्थियों के लिए 30 अक्टूबर तक का समय देते हुए सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज रिपोर्ट करने की बात कही गई है।

8 नवंबर से सीधी काउंसिलिंग शुरु करने की तैयारी : काउंसिलिंग व पूल काउंसिलिंग के पश्चात अभी भी बीएड एंट्रेंस प्रवेश परीक्षा में कई सीटें खाली है। इन खाली सीटें भरने के लिए 8 नवंबर से सीधी काउंसिलिंग शुरु करने की तैयारी है।