आशियाना स्थित चांसलर क्लब में हरियाली तीज के उपलक्ष में सावन तीज उत्सव एवं संस्कृति सेवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सावन तीज उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत सावन तीज क्वीन- विनर, बरखा तीज क्वीन-फर्स्ट रनरअप, रितु तीज क्वीन-सेकंड रनर अप चुनी गई जिसमें करीब 70 महिलाओं ने भाग लिया था ।

आशियाना स्थित चांसलर क्लब में हरियाली तीज के उपलक्ष में सावन तीज उत्सव एवं संस्कृति सेवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
आशियाना स्थित चांसलर क्लब में हरियाली तीज का हुआ आयोजन

स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 30/7/  22 दिन शनिवार को आशियाना स्थित चांसलर क्लब में हरियाली तीज के उपलक्ष में सावन तीज उत्सव एवं संस्कृति सेवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसका शीर्षक "हमारी रीत- हमारी तीज" था ।

भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सोलह श्रृंगार एवं हरे परिधान और हरे रंग को महत्ता दी गई l सावन का महीना सभी का मन मोह लेता है सब तरफ हरियाली एवं सारा वातावरण प्रफुल्लित रहता है ।   माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए तपस्या की और वर रूप में प्राप्त किया । महिलाएं भगवान शंकर का व्रत रखती है एवं सोलह सिंगार करती है और अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हैं । 

सोलह सिंगार में मेहंदी ,महावर ,हरी चूड़ियों को प्रमुखता दी जाती है सावन तीज उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत सावन तीज क्वीन- विनर, बरखा तीज क्वीन-फर्स्ट रनरअप, रितु तीज क्वीन-सेकंड रनर अप चुनी गई जिसमें करीब 70 महिलाओं ने भाग लिया था । नृत्य की प्रतियोगिता हुई जिसमें 50- 60  महिलाओं ने भाग लिया । गेम भी खिलाए गए l

संस्था के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं प्रवक्ता  वी बी पाण्डेय जी ने मुख्य अतिथियों  पद्मश्री डा. विद्या बिन्दु सिंह एवं पद्मश्री कमला श्रीवास्तव को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया कार्यक्रम मे विशिस्ठ अतिथि एवं शहर की जानी-मानी संस्थाओं से आए हुए समाज सेवी एवं अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी जी ने सावन queen, बरखा queen, रितु  queen को एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया । करीब डेढ़ सौ महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए महिलाओं ने कजरी एवं झूले का आनंद लिया तथा सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचाई कार्यक्रम में स्टाल भी लगाए गए थे । सभी ने को खूब मस्ती धमाल किया ।स्नेक लंच का भी उचित इंतजाम किया गया था ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा चलाए जा रहे मिशन- कैंसर फ्री इंडिया की मुहिम को  समर्पित था। इस कार्यक्रम मे अथर्व इंडिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में मुरलीधर आहुजा एमडी-एम एम ग्रुप, संध्या तिवारी निदेशक-इंडिया लिटरेशी बोर्ड, अर्चना सिंह - वन स्टॉप सेंटर, शालिनी सिंह- जिला उध्योग केन्द्र, भरतश्री निधि तिवारी, स्नेहिल पाण्डेय, शर्वेश तिवारी- भारत किसान काल सेंटर, डा.बाला श्रीवास्तव, रश्मी सिंह, हेमा खत्री आमंत्रित अतिथि रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता वी बी पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथियों का चरण पूजन कर परम्पराओं के सर्जन का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी जी ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम मे पुनीत भटनागर एवं शशी पाण्डेय  ने सभी महिलाओं को कोछा(चावल, हल्दी, बताशा, रुपये) देकर परम्परागत विदाई की, पियूष कश्यप ने महिलाओं को गेम खिलवाये,संस्था की पूनम गुप्ता, सौम्या सिन्हा,पृवीना भूषण,शैल सचान,अनुपमा मिश्रा,नीमा पन्त, रानी मिश्रा, दीपिका चौधरी आदि उपस्थित रही।