यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 25 अगस्त को राज्य में उज्ज्वला 2.0 का औपचारिक शुभारंभ करेंगे

उज्जवला 2.0 के तहत 20 लाख नई लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन मिलेगा। बता दें "प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना" समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम बनी है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 25 अगस्त को राज्य में उज्ज्वला 2.0 का औपचारिक शुभारंभ करेंगे
शुरू हो रहा 20 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने का महाभियान

लखनऊ : चूल्हे के धुएं से मुक्ति के महाभियान "प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना" के दूसरे चरण में प्रदेश की 20 लाख महिलाओं की जिंदगी रोशन होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राज्य में उज्ज्वला 2.0 का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे। उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे। इससे पहले, बीते 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उज्जवला 2.0 की शुरुआत की थी।

मुख्य बातें

  • उज्ज्वला 2.0 से रोशन होगी 20 लाख महिलाओं की जिंदगी
  • शुरू हो रहा 20 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने का महाभियान
  • पहली रिफिलिंग भी होगी मुफ्त, आसान होगी जिंदगी

इसी को आगे बढाते हुए उज्जवला 2.0 के तहत 20 लाख नई लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन मिलेगा। बता दें "प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना" समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम बनी है।

गौर हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी और उस समय 5 करोड़ बीपीएल परिवारों की महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था।

इसके बाद, अप्रैल 2018 में इस योजना का विस्तार कर इसमें सात और श्रेणियों (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पीएमएवाई, एएवाई, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह) की महिला लाभार्थियों को शामिल किया गया, साथ ही, इसके लक्ष्य को संशोधित कर 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया