देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 21 जनवरी 2022 : लखनऊ में खिड़की तोड़कर 10 लाख कैश उड़ा ले गए चोर

लखनऊ में एक मकान की खिड़की तोड़कर बेखौफ चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के जेवर और कैश पर हाथ साफ कर दिया। भाग रहे चोरों को महिला ने पकड़ने का प्रयास किया तो हथौड़े से उसका हाथ कुचलकर चोर भाग निकले।

देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 21 जनवरी 2022 : लखनऊ में खिड़की तोड़कर 10 लाख कैश उड़ा ले गए चोर
देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 21 जनवरी 2022

1- लखनऊ में खिड़की तोड़कर 10 लाख कैश उड़ा ले गए चोर

लखनऊ में एक मकान की खिड़की तोड़कर बेखौफ चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के जेवर और कैश पर हाथ साफ कर दिया। भाग रहे चोरों को महिला ने पकड़ने का प्रयास किया तो हथौड़े से उसका हाथ कुचलकर चोर भाग निकले। मूल रूप से प्रतापगढ़ निवासी अनुपम तिवारी का गोमतीनगर विस्तार के गीतापुरी में घर है। गुरुवार को वह पिता के साथ गांव गए थे। घर मे उनकी पत्नी, बेटी और छोटा भाई आनंद थे। यह लोग भी शाम को बाजार गए हुए थे। आनंद के मुताबिक बाजार से लौटे तो तीन चोर घर के अंदर से निकलते दिखे।

उनकी भाभी ने एक चोर को पकड़ने का प्रयास किया। इसपर चोर ने हथौड़े से उनके हाथ पर वार कर दिया जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गईं। आनंद के मुताबिक चोर खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर आए और अलमारी से 4 लाख कैश व 6 लाख रुपये के जेवर उड़ा ले गए। घटना की जानकारी पाकर अनुपम शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

2- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग : यूपी टीईटी परीक्षा 23 जनवरी को, इस बार क्वेश्चन पेपर के होंगे दो सेट, हर चीज की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 : (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जा रहा है. यह यूपी टीईटी परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होनी थी l लेकिन तब परीक्षा से कुछ समय पहले ही क्वेश्चन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था l इसलिए इस बार सावधानी बरतते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UP Basic Shiksha) ने यूपीटीईटी क्वेश्चन पेपर्स (UPTET question paper) के दो अलग-अलग सेट्स तैयार करवाए हैं. इतना ही नहीं, ये दोनों सेट्स अलग-अलग फर्मों द्वारा तैयार किए गए हैं. लेकिन परीक्षा में इनमें से कोई एक सेट ही स्टूडेंट्स को बांटा जाएगा.

इस बार यूपीटीईटी परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रश्न पत्रों को दो-दो सेट्स भेजे जाएंगे. लेकिन कोषागार से कौन सा सेट निकाला जाएगा और परीक्षा में कौन सा प्रश्न पत्र बंटेगा, इसका निर्धारण परीक्षा के दिन ही किया जाएगा. एग्जाम से कुछ देर पहले ही अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी. इस संबंध में यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है....पढ़ें पूरी खबर

3- लखनऊ के पारा के कांशीराम कॉलोनी में तीन साल की बेटी के सामने कर दी पहली पत्नी शिवा की हत्या, छह साल पहले यासीन से धर्म बदलकर की थी शादी

यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा के कांशीराम कॉलोनी में गुरुवार देर शाम हुई खौफनाक घटना में एक पति यासीन ने अपनी तीन साल की बेटी के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी और वह बेटी को फ्लैट के बाहर छोड़कर भाग गया. इस घटना की जानकारी तब हुई जब मृतका का भाई वहां पहुंचा और उसने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक जारा खान उर्फ शिवा विश्वकर्मा की उसके चेहरे पर तकिया लगाकर बेरहमी से उसकी हत्या की गई है. वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यासिन की पहली पत्नी इलाके में घूम रही थी.

ज़ारा यासीन की दूसरी पत्नी थीं और उसने धर्म बदलकर यासीन से शादी की थी. वहीं जब जारा का फोन रिसीव नहीं हुआ तो उसका भाई उसके घर पहुंचा और और फ्लैट का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचा तो उसने देखा कि बहन का शव गद्दे में लिपटा हुआ है और उसके बाद उनसे पुलिस को जानकारी दी और पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि हत्यारे यासीन की तलाश में पुलिस टीमें छापामारी कर रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.....पढ़ें पूरी खबर

4- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस ने यूपी के युवाओं के लिए जारी किया यूथ मेनिफेस्टो, 20 लाख नौकरियों की गारंटी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी युवाओं के लिए अलग घोषणपत्र ‘भर्ती विधान’ लेकर आई है l राहुल गांधी और प्रियंका बढेरा  ने शुक्रवार को भर्ती विधान जारी किया l कांग्रेस इन चुनावों में महिलाओं और युवाओं पर फोकस कर रही है l राहुल गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज यहां युवा घोषणापत्र रिलीज कर रही है. सोच ये है कि यूपी के युवाओं के भविष्य के लिए खोखले शब्द नहीं, किस तरह हम आपको रोजगार दिलाएंगे. इस घोषणापत्र में हमने यही लिखा है. ये घोषणापत्र बनाने के लिए पार्टी ने यूपी के युवाओं से बात की है और उनकी आकाक्षांओं को इसमें डाला है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम देश के युवाओं को सालाना दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन जो हो रहा है वह आप जानते हैं......पढ़ें पूरी खबर

5- Corona havoc in Lucknow : यूपी में एक ही दिन में सामने आए 18554 नए मामले, संक्रमण से दो की मौत

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में बेकाबू कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है l लखनऊ में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं लखनऊ में दो लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है l इसमें एक मरीज का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था l वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दस मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

जानकारी के मुताबिक जुग्गौर, गोमतीनगर निवासी 84 वर्षीय एक वृद्ध की तबीयत बिगड़ने पर उसे फैजाबाद रोड पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था l वहां पर जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था l इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई l इस मामले में जिला निगरानी अधिकारी डॉ मिलिंद वर्धन के अनुसार मरीज पहले से ही मधुमेह से पीड़ित थे और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था l वहीं आईआईएम रोड निवासी 42 वर्षीय पुरुष को किडनी-लीवर की गंभीर बीमारी थी और उन्हें भी फैजाबाद रोड पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.... पढ़ें पूरी खबर

6- यूपी नीट काउंसलिंग 2021 : UP NEET UG Counselling 2021 प्रक्रिया शुरू, स्टूडेंट्स को 6 बेहद जरूरी हिदायतें, काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित सभी जरूरी सूचना व निर्देश देखें

upneet.gov.in counselling 2021 : उत्तर प्रदेश में नीट यूजी 2021 काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l गुरुवार, 20 जनवरी 2022  यूपी नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं l कैंडिडेट्स यूपी नीट (UP NEET) की वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l यह काउंसलिंग उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक कार्यालय द्वारा कराई जा रही है l विभाग ने इस काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित सभी जरूरी सूचना व निर्देश (UP NEET Counselling instructions) जारी कर दिए हैं l  स्टूडेंट्स को 6 बेहद जरूरी हिदायतें भी दी गई हैं l इस काउंसलिंग के जरिए स्टूडेंट्स को उत्तर प्रदेश के सरकारी, निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों, संस्थानों व विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस कोर्सेज़ (BDS) में एडमिशन मिलेगा..... पढ़ें पूरी खबर

7- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती : अमर जवान ज्योति विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐलान, कहा- 23 जनवरी को हॉलोग्राम मूर्ति का अनावरण होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति लगाई जाएगी। PM मोदी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। PM ने ट्वीट किया, 'ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा। जब तक नेताजी बोस की भव्य मूर्ति पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।'...... पढ़ें पूरी खबर

8- चंद्रशेखर आजाद ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र:फ्री शिक्षा-स्वास्थ्य और कर्जमाफी का वादा, बेटी-बहन और मां के लिए योजनाएं, सभी टोल होंगे फ्री

आजाद समाज पार्टी ने शुक्रवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने फ्री शिक्षा, स्वास्थ्य और कर्जमाफी का दावा किया है। पुरानी पेंशन योजना भी बहाल करने की बात कही है। साथ ही सभी प्रकार के कृषि ऋण माफ और खाद-बीज किसानों को फ्री देने की बात कही है। 20 प्रतिशत युवाओं को सरकारी नौकरियां और 80 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर देंगे। समूह 'ग' और 'घ' के संविदा कार्मिकों के नियुक्तियों में भी आरक्षण दिया जाएगा। सभी सरकारी विभाग में नियुक्त कर्मचारियों को गृह जनपद में ट्रांसफर दिया जाएगा।..... पढ़ें पूरी खबर

9- माफियाओं के साथ गठजोड़ और गरीबों,किसानों का हक मारने में सपा बहुत आगे : केशव मौर्य

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ‘हम बहुत आगे हैं’ बयान पर तीखा तंज कसा है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि माफियाओं और अपराधियों के साथ कुत्सित गठजोड़ बनाने व किसानों गरीबों का हक मारने और तुष्टिकरण के मामले में निश्चित ही सपा और उसके मुखिया अखिलेश यादव बहुत आगे हैं।

अखिलेश यादव को आड़े लेते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का पीएफ हड़पने का हुनर अखिलेश और उनके साथियों के पास ही 10 मार्च को चुनावी नतीजे उनका भ्रम दूर कर उनको असल ज़मीन दिखा देंगे। मौर्य ने कहा कि मुकाबले और दौड़ का दावा करने वाले सपा मुखिया को पता होना चाहिये कि सरकार में रहते हुए उनकी प्राथमिकता मे प्रदेश का विकास और गरीबों का हित कभी नहीं रहा। विकास के नाम पर समाजवादी पार्टी सरकार में यादव ने केवल और केवल अपने परिवार का ही विकास किया।....पढ़ें पूरी खबर

10- Delhi : AAP ने 33 उम्म्दीवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, एक पूर्व IAS , 2 डॉक्टर, 9 पोस्ट ग्रेज्युएट, 13 ग्रेज्युएट  प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव में 33 प्रत्याशियों की 03 लिस्ट भी जारी कर दी। यूपी प्रभारी और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ लखनऊ के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रत्याशियों की घोषणा की। प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में योग्य उम्मीदवारों को स्थान दिया है जिन्होंने समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी तीसरी लिस्ट में 01 पूर्व आईएएस, 02 डॉक्टर, 09 पोस्ट ग्रेज्युएट, 13 ग्रेज्युएट उम्मीदवार हैं। प्रत्याशियों में 8 सामान्य वर्ग, 4 मुस्लिम समुदाय, 11 ओबीसी, 10 एससी वर्ग के उम्मीदवारों को स्थान दिया है।...पढ़ें पूरी खबर