अभ्यथियों को 3 दिन फ्री बस यात्रा:UP-TET के अभ्यर्थियों को रखनी होगी प्रवेश पत्र की अतिरिक्त कॉपी, विरोध के बाद परीक्षार्थियों को मिली सुविधा

23 जनवरी को होने वाली UP-TET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज से तीन दिन तक फ्री बस सेवा शुरू की गई है। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त फोटो कॉपी रखनी होगी। ये फोटोकॉपी अभ्यर्थी को रोडवेज बस कंडक्टर को देनी होगी।

अभ्यथियों को 3 दिन फ्री बस यात्रा:UP-TET के अभ्यर्थियों को रखनी होगी प्रवेश पत्र की अतिरिक्त कॉपी, विरोध के बाद परीक्षार्थियों को मिली सुविधा
22, 23 और 24 जनवरी को बसों में परीक्षार्थी मुफ़्त यात्रा कर सकेंगे

UP-TET  :  23 जनवरी को होने वाली UP-TET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज से तीन दिन तक फ्री बस सेवा शुरू की गई है। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त फोटो कॉपी रखनी होगी। ये फोटोकॉपी अभ्यर्थी को रोडवेज बस कंडक्टर को देनी होगी। वहीं भास्कर की ओर से जब सिविल लाइंस बस अड्‌डे पर पहुंचे परीक्षार्थियों से बात की तो उनका कहना है कि बस में फ्री पास नहीं की सुविधा नहीं दी जा रही है। परीक्षार्थियों के विरोध के बाद अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद फ्री पास के सुविधा दे दे गई। प्रयागराज मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक टी के बिसेन का कहना है कि ऐसे परीक्षार्थियों को बस से यात्रा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे अभ्यर्थियों को प्राइवेट वाहन से ही यात्रा करनी चाहिए। गौरतलब है कि 22, 23 और 24 जनवरी को बसों में परीक्षार्थी मुफ़्त यात्रा कर सकेंगे

जहां परीक्षा केंद्र वहीं तक फ्री पास : परीक्षार्थी को सिर्फ उसी जनपद में मुफ्त यात्रा की अनुमति होगी जिस जिले में उसका परीक्षा केंद्र होगा। यानि जिस जनपद में परीक्षा देने के लिए जाएगा। ऐसा नहीं है कि किसी भी जनपद में परीक्षार्थी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। जिस जनपद में सिटी बस की सुविधा होगी उसमें भी परीक्षार्थी नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थी को एक अतिरिक्त प्रवेश पत्र लेना होगा, वो बस कंडक्टर को देना होगा । परिवहन विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार के मुताबिक नि:शुल्क यात्रा में करीब 10 करोड़ रुपये का व्यय होना संभावित है।

अलग कमरे में बैठेंगे कोविड पॉजिटिव : UP TET परीक्षा 23 जनवरी को दो पालियों में होगी। सरकार ने कहा है कि अगर कोई कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट परीक्षा देना चाहता है तो उसके लिए अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस परीक्षा में 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे।

पेपर लीक हुआ तो नपेंगे बड़े अफसर : उधर, CM योगी आदित्यनाथ ने ACS गृह, ADG कानून व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ ही साथ प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत TET परीक्षा कराना सुनिश्चित करें। अगर पेपर लीक जैसी कोई घटना होती है तो संबंधित DM, BSA, DIOS, केन्द्र प्रभारी जैसे अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

हर अभ्यर्थी की होगी थर्मल स्कैनिंग : सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव है और जांच रिपोर्ट दिखाता है तो उसे परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हर सेंटर पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर की भी सुविधा दी गई है। थर्मल स्कैनिंग में यदि किसी को बुखार होगा या कोरोना के लक्षण होंगे तो उसे अलग कमरे में बिठाया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी की तबीयत खराब होती है तो फौरन उसे अस्पताल ले जाया जाएगा

कल दो पालियों में होगी UP-TET : UP सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की तारीख 23 जनवरी 2022 रखी है। पहले यह परीक्षा 28 नवंबर को होनी थी पर पेपर लीक होने से इसे निरस्त कर दी गई थी। प्रथम पाली का समय सुबह 10 से 12:30 रखा गया है। दूसरी वाली का समय दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक रखा गया है।

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचना होगा
  • परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद किसी भी अभ्यर्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ इनमें से किसी एक प्रमाण पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा-
  • प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र या किसी भी सेमेस्टर की मार्कशीट की मूल प्रति
  • संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से ली हुई मार्कशीट की प्रमाणित प्रति
  • बिना वैध प्रमाण पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी