जौनपुर में आयकर विभाग का छापा: कीर्ति कुंज ज्वेलर्स समेत दो शोरूम पर टीम कर रही जांच, व्यापारियों में हड़कंप

सोमवार सुबह आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शहर भर में हड़कंप मचा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई हो रही है।

जौनपुर में आयकर विभाग का छापा: कीर्ति कुंज ज्वेलर्स समेत दो शोरूम पर टीम कर रही जांच, व्यापारियों में हड़कंप
जौनपुर में आयकर विभाग का छापा, कीर्ति कुंज ज्वैलर्स शोरूम में आईटी टीम कर रही है जांच

जौनपुर शहर के बड़े सराफा कारोबारी और प्रतिष्ठित कीर्ति कुंज फर्म के एमडी के घर और ऑफिस (एक ही में है) के साथ ही गहना कोठी ज्वेलर्स के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है। सोमवार सुबह आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शहर भर में हड़कंप मचा है।  शुरुआती जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई हो रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के चहारसू चौराहा स्थित नन्हे लाल सेठ की ज्वेलरी शोरूम है। वह कीर्ति कुंज के विभिन्न फर्मों के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसी ज्वेलरी शोरूम से सटा उनका मकान भी है। सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम कई वाहनों से स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी के लिए पहुंची। गहना कोठी ज्वेलर्स के यहां भी टीम ने छापा मारा।  सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बाहर तैनात कर दी गई है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम दोनों शोरूम के अंदर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

वाराणसी की पुलिस के साथ गोरखपुर और वाराणसी से आए आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, विभाग की यह कार्रवाई लंबी चलेगी। कारण ये कि जौनपुर पुलिस से और फोर्स की मांग की गई। शिफ्ट बदलने पर 42 सिपाही मांगें गए हैं।

विभाग के अधिकारी दोनों शोरूमों को बाहर से बंद कर अंदर पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि कीर्ति कुंज प्रतिष्ठान के मालिक नन्हे लाल वर्मा हैं। इनके दो बेटों को इनकम टैक्स की टीम गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई है.