स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन,लखनऊ : गोमतीनगर के बहुचर्चित 1090 पर कैंसर जागरूकता अभियान “अभ्युदय कैंसर मुक्त भारत” चलाया गया

इस जागरूकता अभियान में संस्था की ब्रांड एम्बेस्डर नीमा पंत जी जो कि एसजीपीजीआई,लखनऊ की सीनियर नर्सिंग स्टाफ हैं,जिन्होंने आज झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की और कहा कि हम इस मुहिम में हमें कंधे से कन्धा मिलाकर चलना है,हमें कोई भी असामान्य लक्षण दिखने पर फ़ौरन चिकित्सक से संपर्क करना है और उसके समुचित इलाज़ के लिए संकल्प लेना है

स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन,लखनऊ : गोमतीनगर के बहुचर्चित 1090 पर कैंसर जागरूकता अभियान “अभ्युदय कैंसर मुक्त भारत” चलाया गया
आज स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन,लखनऊ के तत्वाधान में लखनऊ,गोमतीनगर के बहुचर्चित 1090 पर कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया

स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन,लखनऊ के तत्वाधान में लखनऊ,गोमतीनगर के बहुचर्चित 1090 पर कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें वहां उपस्थित और राह चलते लोंगो को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया,लोंगो को कैंसर की प्राथमिक जानकारियां दी गई l

इससे पहले 13 दिसम्बर को हज़रतगंज चौराहे पर सफल जागरूकता अभियान चलाया गया था! स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती नीलू त्रिवेदी जी ने बताया कि कैंसर के प्रति लोंगो को जागरूक करना,कैंसर रोगियों के पुर्नवास की व्यवस्था करना,कैंसर रोगियों को सस्ते दर में चिकित्सा उपलब्ध करवाना एवं अपने देश को कैंसर मुक्त बनाना ही हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है! इसके लिए समय समय पर कैंसर चिकित्सा कैंप लगाना,जागरूकता शिविर लगाना एवं अन्य माध्यम से कैंसर के प्रति कार्य करना ही हम सब का  उद्देश्य है l

आज इस जागरूकता अभियान में संस्था की ब्रांड एम्बेस्डर नीमा पंत जी जो कि एसजीपीजीआई,लखनऊ की सीनियर नर्सिंग स्टाफ हैं,जिन्होंने आज झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की और कहा कि हम इस मुहिम में हमें कंधे से कन्धा मिलाकर चलना है,हमें कोई भी असामान्य लक्षण दिखने पर फ़ौरन चिकित्सक से संपर्क करना है और उसके समुचित इलाज़ के लिए संकल्प लेना है l

लोंगो से अपील भी की कि तम्बाकू,गुटका,शराब का सेवन न करें! इस जागरूकता अभियान में इस संस्था के संरक्षक एवं नबील हेल्थ केयर सेंटर,खुर्रमनगर,लखनऊ के निदेशक वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कि कैंसर की सही समय पर जानकारी ही बचाव है l

वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कैंसर बहुत सारी बीमारियों के एक बड़े समूह को कहते हैं,जिसमे असामान्य कोशिकाएँ अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तथा शरीर में अपने आस पास के अंगों में तेजी से फैलने लगती है! वैसे तो यह बीमारी लाइलाज नहीं है लेकिन सिर्फ तब तक जब तक कि इसका सही समय पर पता लग जाए! शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है! आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग पर ऊतकों में असामान्य रूप से गाँठ बनना या उभार आना कैंसर हो सकता है l कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की जरुरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है l

हम सबका मुहिम हमारा देश कैंसर मुक्त भारत,आइये हम सब मिलकर इस मुहिम को कामयाब बनायें! इस अभियान में एसजीपीजीआई,लखनऊ से रचना मिश्रा,अमर यादव,नबील हेल्थ केयर सेंटर से रोहित श्रीवास्तव,शफीक अहमद,धनीराम गुप्ता एवं स्त्री वेलफेयर से ज्ञान तिवारी,सौम्या  सिन्हा,अंशिका शुक्ला,अंजू बोस,नितिका सिंह  गौड़,हेमन्त भसीन,शालिनी तिवारी, शहाना, अतुलेश,सुनीता पांडेय,पीयूष श्रीवास्तव आदि लोंगो ने अपना योगदान दिया! और संकल्प लिया कि हम सब मिलकर इस मुहिम को आगे ले जाएंगे और अपने देश को कैंसर मुक्त भारत बनाने में हमेशा योगदान देते रहेंगे!