उत्तराखंड : नैनीताल में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बची बस, पहाड़ी से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर हाइवे पर आ गया

उत्तराखंड के नैनीताल में एक बस लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई l वीडियो में यात्री बस से उतर कर भागते हुए नजर आए l वहीं कुछ यात्री इस दौरान जान बचाने के लिए बस की खिड़कियो से भी बाहर निकलते नजर आए.

उत्तराखंड : नैनीताल में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बची बस, पहाड़ी से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर हाइवे पर आ गया
हाईवे पर भूस्खलन देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई l लोग जान बचाने के लिए बस से उतरकर भागने लगे

नैनीताल में 14 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस शुक्रवार को नैनीताल में लैंडस्लाइड से बाल-बाल बच गई l घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है l जानकारी के अनुसार नैनीताल-ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरभट्टी पुल से सटी बलियानाला की पहाड़ी से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर हाइवे पर आ गया l हाईवे पर मलबा आने से सड़क के दोनों ओर यातायात बंद हो गया है l हाईवे पर भूस्खलन देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई l लोग जान बचाने के लिए बस से उतरकर भागने लगे l कई यात्री इस दौरान बस की खिड़की से भी बाहर निकलते नजर आए.

वहीं उत्तराखंड में गुरुवार रात से बारिश का दौर जारी है l बारिश की वजह से गढ़वाल और कुमाऊं में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं l वहीं, कई जगह नदी-नाले भी उफान पर हैं l नैनीताल में बनियानाले के पास पहाड़ी दरकने से रास्ता बंद हो गया है l वहीं, कोटद्वार में एक युवक नदी के उफान में बह गया है.

बारिश से नदियां उफान पर : कोटद्वार के चिलरखाल-लालढांग मार्ग पर बरसाती नदी सिगड्डीस्रोत के उफान पर बहने के कारण सड़क का करीब सौ मीटर हिस्सा पानी में बह गया है l सड़क नदी में तब्दील होने से इस रास्ते पर आवाजाही बंद हो गई है l लालढांग होते हुए हरिद्वार और देहरादून जाने वाले लोग अब यूपी के नजीबाबाद और नहर वाले रास्ते से जा रहे हैं l जीएमओयू की ओर से भी चिलरखाल-लालढांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

वहीं कोटद्वार-सनेह-पाखरो मार्ग पर पड़ने वाली कोल्हू नदी भी उफान पर है l इससे यहां की आवाजाही भी बाधित हो गई है l ये रास्ता कोटद्वार से यूपी के निकटवर्ती नगीना तहसील के गांवों के लोगों का एकमात्र संपर्क मार्ग है l नदी के उफान पर बहने से दूध और सब्जी लाने ले जाने वाले वाहन भी नहीं जा सके.

पानी में बहा बाइक सवार युवक : चिलरखाल-लालढांग मार्ग पर पड़ने वाली सिगड्डीस्रोत नदी के अचानक उफनाने से शुक्रवार सुबह एक बाइक सवार युवक बह गया l जानकारी के अनुसार युवक दूध बेचने का काम करता था l युवक का शव घटनास्थल से करीब चार किमी दूर नदी में उत्तर प्रदेश की सीमा से बरामद हुआ l यूपी के बिजनौर जिले की मंडावली थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है.