लखनऊ के आस्था कृष्णाधाम में सात दिवसीय भागवत कथा हुआ समापन, रंगारंग झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
लखनऊ के आशियाना खजाना मार्केट के निकट स्थित आस्था कृष्णा धाम में शुक्रवार को सात दिवसीय भागवत कथा का समापन हुआ। वृंदावन से आयी कथा वाचिका देवी सत्यान्वीं की कथा सुनकर श्रद्धालू भाव विभोर हो गए।
लखनऊ। आशियाना खजाना मार्केट के निकट स्थित आस्था कृष्णा धाम में शुक्रवार को सात दिवसीय भागवत कथा का समापन हुआ। वृंदावन से आयी कथा वाचिका देवी सत्यान्वीं की कथा सुनकर श्रद्धालू भाव विभोर हो गए। कथा के समापन पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
आस्था कृष्णाधाम के प्रोपराइटर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि 11 नवंबर से भागवत कथा प्रारंभ हुई थी। कथा के दौरान भगवान कृष्ण की लीलाओं का व्याख्यान किया गया। 14 नवंबर को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरा गीत व नृत्य के कई प्रोग्राम भी हुए। श्रीमद भागवत कथा स्थल आकर्षक झांकियों से सजाया गया। यह झांकिया आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। कथा के प्रत्येक दिन आगंतुकों को प्रसाद का वितरण भी किया गया।
समापन समारोह में गीत व भजन का कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, रश्मि शुक्ला, अनिल शुक्ला, सुरेश बाजपेयी के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए।
श्रीमद भागवत कथा के समापन के बाद कृष्णाधाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
राकेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न - 7398265003