सिंधी समाज प्रतिनिधमंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात : समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वसन

15 अगस्त की तैयारियों को लेकर सिंधी व पंजाबी समाज जल्द ही एक बड़ी बैठक करने जा रहा है जिसमे सिंधी व पंजाबी बाहुल्य क्षेत्रों से अपील की जायेगी की 13, 14 और 15 अगस्त तक सिंधी वा पंजाबी व्यापारी अपने अपने बाजारों में घरों में सजावट करें और 75 स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाए साथ ही बाजारों में झंडा फहराए और उत्सव मनाए।

सिंधी समाज प्रतिनिधमंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात : समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वसन
सिंधी समाज प्रतिनिधमंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात

लखनऊ। सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी अनिल बजाज के नेतृत्व में सिंधी समाज ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को बताया की कृष्णा नगर विजय नगर के रोड बहुत खराब होने से आए दिन लोग चोटिल होते है। इसके अलावा किशनानगर सिन्धु नगर में सीवर लाइन न पड़ी होने से वहा के निवासियो को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं इसके अलावा हरिओम मंदिर के प्रबंधक किशन चंद बंबनी ने मंदिर के सामने गाडियां सड़को पर खड़ी करके रास्ता अवरोध करने की शिकायत कर उसे हटाए जाने की मांग रखी l

उन्होंने यह भी कहा की मंदिर के सामने कुछ लोगो ने जबरन कब्जा कर रखा है जिसके चलते मन्दिर में आने जाने वालों की गाडियां बाहर खड़ी नही हो पाती है। नगर आयुक्त  ने आश्वासन दिया की मौके का मुआयना कर जल्द ही करवाही कराएंगे इसके अलावा कृष्णा नगर सिंधु नगर विजय नगर के रोड और सीवर लाइन के लिए नगर निगम के अलावा सांसद निधि और विधायक निधि की आवश्यकता पढ़ेगी मिलने वालों में हरिओम के प्रबंधक किशन चंद बंबान सहित श्याम कृष्णनानी अशोक चांद वानी सतेंद भवनानी नीरज राज्यपाल सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए l

इसके अलावा 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर सिंधी व पंजाबी समाज जल्द ही एक बड़ी बैठक करने जा रहा है जिसमे सिंधी व पंजाबी बाहुल्य क्षेत्रों से अपील की जायेगी की 13, 14 और 15 अगस्त तक सिंधी वा पंजाबी व्यापारी अपने अपने बाजारों में घरों में  सजावट करें और 75 स्वतंत्रता  दिवस का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाए साथ ही बाजारों में झंडा फहराए और उत्सव मनाए।

राकेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न -  7398265003