जेवर बनाने के नाम पर 300-किलो चांदी ठगने वाला गिरफ्तार : ट्रेवल्स की कार से ले गया चांदी, गुड़गांव में फर्जी आईडी से जारी कराए चार सिम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अगस्त 2013 में भी अमित अग्रवाल नाम का युवक नौ करोड़ के जेवर लेकर भाग गया था। इसके बाद उसने उड़ीसा के भुवनेश्वर में अपनी पत्नी व बच्चे का मर्डर कर दिया था। सीबाआई ने 2018 में भोपाल से उसको गिरफ्तार किया था

जेवर बनाने के नाम पर 300-किलो चांदी ठगने वाला गिरफ्तार : ट्रेवल्स की कार से ले गया चांदी, गुड़गांव में फर्जी आईडी से जारी कराए चार सिम
प्रेस वार्ता में सोने और चांदी की ठगी में गिरफ्तार अमित अग्रवाल के विषय में जानाकारी देते पुलिस ठीके ठकाुर साथ में डीसीपी पश्चिम एस चिन्नपा।

लखनऊ में चौक सर्राफा बाजार से करीब 300 किलो चांदी और एक किलो सोना जेवर बनाने के नाम पर चोरी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से 116 किलो चांदी और 425 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने दी।

  • चांदी रिफाइन करने के नाम पर तीन कुंतल चांदी लेकर हुआ था फरार
  • कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने चौक निवासी अमित अग्रवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

अमित ने चौक सर्राफा के पांच व्यापारियों से कच्ची चाँदी लेकर उसे रिफाइन करने के नाम पर लेकर फरार हो गया था। साथ ही आलोक गुप्ता सर्राफा व्यवसायी का सोना जेवर बनाने के नाम पर ले गया था।

उसकी निशान देही पर 10 पैकेट में रखी चाँदी की सिल्लियां बरामद की गई। जिनका वजन करीब 116 किलो और कीमत 75 लाख रुपये है।

उसके पास से 425 ग्राम सोना बरामद और एक लाख रुपया नकद भी बरामद हुआ। सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपया है। पुलिस टीम ठगी के शिकार हुए अन्य व्यापारियों का भी ब्यौरा जुटा रही है।

ट्रेवल्स की कार से ले गया चांदी, गुड़गांव में फर्जी आईडी से जारी कराए चार सिम

डीसीपी पश्चिम डॉ एस चिन्नपा ने बताया कि अमित अग्रवाल की तलाश के लिए पुलिस टीम ने उसके नौकर और चालक से पूछताछ की थी। जिसमें सामने आया कि अमित परिवार और घरेलू नौकर वैभव सिंह और चालक अयाज के साथ खजुराहो गया। जहां से झांसी आकर दिल्ली गुडगांव चला गया। वहां पर नौकर के आधार कार्ड पर चार सिम जारी कराए और उन्हीं से अपने लोगों के संपर्क में था। कार से ही चांदी साथ 04 सिम कार्ड ईशू कराया। उसने अपनी दोनों कारे झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर दी। वहाँ से ट्रेवल्स की दो गाड़ियाँ बुक करके गुड़गांव चला गया। साथ ही अपने एक परिचित को दतिया मध्य प्रदेश से बुलाकर सोने चाँदी के कई पैकेट दिये थे।

सोना और चांदी लेकर अमित अग्रवाल के फऱार होने पर चौक थाने पहुंचकर व्यापारियों ने दर्ज कराई थी एफआईआर।

रिफाइन में ज्यादा फायदा होने पर करने लगा ठगी : पुलिस पूछताछ में अमित अग्रवाल ने बताया कि वह व्यापारियों का चाँदी रिफाइन करने के लिए था और तय रेट के हिसाब से कच्ची चाँदी के बदले रिफाइन चाँदी दे देता था। इस काम में घाटा होने लगा। इससे पहले भी कई बार जेवर लेकर लोगों के भागने की घटनाओं को देखते हुए ठगी की योजना बनाई, लेकिन पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अगस्त 2013 में भी अमित अग्रवाल नाम का युवक नौ करोड़ के जेवर लेकर भाग गया था। इसके बाद उसने उड़ीसा के भुवनेश्वर में अपनी पत्नी व बच्चे का मर्डर कर दिया था। सीबाआई ने 2018 में भोपाल से उसको गिरफ्तार किया था