योगी सरकार आज दो करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता देंगे : मार्च तक हर महीने मिलेंगे पांच-पांच सौ रुपये,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का भी बढ़ेगा मानदेय

अधिकारियों के अनुसार, सरकार दिसंबर से मार्च यानी चार माह तक पांच पांच सौ रुपये भत्ता दिया जाएगा. कुल दो हजार रुपये दिए जाने हैं जिसकी एक एक हजार रुपये की दो किश्तें जारी होंगी. इस समय प्रदेश में कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या पांच करोड़ 90 लाख आठ हजार 745 है.

योगी सरकार आज दो करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता देंगे :  मार्च तक हर महीने मिलेंगे पांच-पांच सौ रुपये,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का भी बढ़ेगा मानदेय
यूपी चुनाव 2022 यूपी योगी सरकार आज देगी दो करोड़ श्रमिकों को भत्ता

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर यूपी की योगी सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग को राहत देने जा रही है l राज्‍य की योगी सरकार सोमवार यानी कि आज करीब दो करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता देगी. सरकार के एक बयान के अनुसार, पहले चरण में एक-एक हजार रुपये की धनराशि सीएम योगी आदित्यनाथ श्रमिकों को उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे. योगी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता देने का एलान किया है.

अधिकारियों के अनुसार, सरकार दिसंबर से मार्च यानी चार माह तक पांच पांच सौ रुपये भत्ता दिया जाएगा. कुल दो हजार रुपये दिए जाने हैं जिसकी एक एक हजार रुपये की दो किश्तें जारी होंगी. इस समय प्रदेश में कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या पांच करोड़ 90 लाख आठ हजार 745 है.

पंजीकृत असंगठित कामगारों की संख्या 3 करोड़ से ज्‍यादा : इसमें से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कामगारों की संख्या 3 करोड़ 81 लाख 60 हजार 725 और बीओसीडब्लू बोर्ड के अंतर्गत कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या  एक करोड़ 27 लाख 48 हजार 20 है. इनमें से पहले चरण में कुल दो करोड़ कामगारों के खाते में भरण पोषण भत्ता भेजा जाएगा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का भी बढ़ेगा मानदेय : इसके अलावा योगी सरकार ने राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है. वहीं कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में किए गए सराहनीय कार्य के लिए तीनों को राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि भी देगी. शनिवार को कैबिनेट बाय सर्कुलेशन में यह फैसला लिया गया और कैबिनेट ने बाल विकास एवं पोषण विभाग की ओर से पेश प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ मानदेय और प्रोत्साहन राशि में वृद्धि का ऐलान करेंगे. असल में राज्य सरकार ने शनिवार को मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में सीएम योगी इसका ऐलान करेंगे. क्योंकि राज्य में पांच जनवरी के बाद कभी भी अधिसूचना लागू हो सकती है.