गोरखपुर SSP ने 10 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित : इंटरनेशन वाहन चोरी गैंग पकड़ने पर मिला सम्मान, भूटान से बरामद की कार

पुलिस के अनुसार 3 से 4 लाख के एप का प्रयोग कर गिरोह के सदस्य हरियाणा, इंदौर, पटना, गोरखपुर, दिल्ली आदि जगहों से कार चोरी कर पहले नागालैंड पहुंचाते हैं और उसे नागालैंड का सरगना डेविड उर्फ शब्बीर और कृष सेमा भूटान, बर्मा, म्यांमार में बेच देते हैं।

गोरखपुर SSP ने 10 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित : इंटरनेशन वाहन चोरी गैंग पकड़ने पर मिला सम्मान, भूटान से बरामद की कार
पुलिस गोरखपुर से असम के नागालैंड व भूटान तक 2000 सीसीटीवी चेक किया। टीम लखनऊ और बिहार तक गई और वापस आ गई।

गोरखपुर एसएसपी विपिन टांडा ने सोमवार को अपने कार्यालय में कैंट थाने के दस पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। दरअसल गोरखपुर से हाल के दिनों में 3 क्रेटा कार चोरी हुई थी। इसमे से एक कार 17 जनवरी को नंदानगर निवासी डॉ प्रवीण सिंह की थी। पुलिस ने गोरखपुर से असम, नागालैंड और भूटान तक 2000 सीसीटीवी चेक किया। टीम लखनऊ और बिहार तक गई और वापस आ गई। फिर सर्विलांस की मदद ली और टीम नागालैंड रवाना हुई। वहां एक सप्ताह रहने के बाद भूटान से कार बरामद किया, साथ ही असम के ख़लूल रहमान समेत दो को भी गिफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार 3 से 4 लाख के एप का प्रयोग कर गिरोह के सदस्य हरियाणा, इंदौर, पटना, गोरखपुर, दिल्ली आदि जगहों से कार चोरी कर पहले नागालैंड पहुंचाते हैं और उसे नागालैंड का सरगना डेविड उर्फ शब्बीर और कृष सेमा भूटान, बर्मा, म्यांमार में बेच देते हैं।

ये हुए सम्मानित एसएसपी से सम्मानित होने वालों में कैंट इंस्पेक्टर शशि भूषण राय, इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, एसएसआई मनीष कुमार यादव, दरोगा अरविंद कुमार यादव, अभिनव मिश्रा, हेड कांस्टेबल मोहसिन खान, अमित सिंह, धीरज सिंह , सिपाही राहुल कुमार शाह और सर्विलांस सेल सिपाही नमित मिश्रा शामिल रहे। इससे पहले इस टीम को 25 हजार के पुरस्कार की घोषणा एसएसपी की ओर से की गयी थी।